
Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case: सुखदेवसिंह गोगामेडी हत्याकांड़ में हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के बाद से उनके पैतृक आवास 9 डीपीएन में शुभ चिंतक, मित्र और रिश्तेदार श्रद्धांजलि देने लगातार पहुंच रहे हैं. सुखदेव सिंह की हत्या के बाद परिवार की सुरक्षा व्यवस्था में 4 कमांडो और 15 पुलिसकर्मी भी गोगामेड़ी आवास पर तैनात कर दिए गए हैं.
परिवार की सुरक्षा में तैनात हैं पुलिसकर्मी
वहीं भादरा आवास पर भी सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात की गई है. परिवार से मिलने आने वालों का सिलसिला लगातार जारी है. सुखदेव सिंह की पुत्री उर्वशी ने मीडिया से मुखातिब होकर बताया कि 'पुलिस द्वारा अब सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करवाने का क्या औचित्य है? मेरे पिता ने अपनी जान को खतरा बता कई बार पुलिस सुरक्षा की मांग की लेकिन तब उनहे सुरक्षा नहीं दी गई.'
मेरी मम्मा श्री राजपूत करणी सेना को बढ़ाएंगी आगे : सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की बेटी#SukhdevSinghGogaMedi #viralvideo #ndtvrajasthan pic.twitter.com/GfqS5M9fRq
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) December 10, 2023
उर्वशी ने कहा, 'सभी को जानकारी था कि उनकी जान को खतरा है. पंजाब पुलिस ने तो राजस्थान पुलिस को अलर्ट जारी कर जान के खतरे की जानकारी भी दी थी. अब सभी तरफ पुलिस है उसका क्या फायदा है? जिस इंसान की जान की रक्षा के लिए पुलिस सुरक्षा की मांग की थी वो तो चला गया.'
'राजनीति में बनाएंगे करियर'
उर्वशी ने परिवार की मुश्किल की घड़ी में संघर्ष में साथ देने वाले सभी शुभ चिंतकों का भी आभार जताया. साथ ही सभी से हमेशा साथ बने रहने की भी अपील की. कक्षा 8 की छात्रा उर्वशी ने कहा कि वे राजनीति में रुचि रखती हैं आगे जाकर वे राजनीति में करियर बनाना चाहेंगी.
'मम्मी संभालेंगी करणी सेना की बागडोर'
करणी सेना के भविष्य को लेकर उर्वशी ने कहा कि 'करणी सेना जैसे मेरे पिता चलाते आए थे वैसे ही करणी सैनिक सेना को आगे भी चलाएंगे. हमारे तमाम करणी सैनिक भाई बहन जैसे हमारे साथ पहले खड़े थे आगे भी खड़े रहेंगे, हम सब मिलकर करणी सेना को बढ़ाएंगे. उर्वशी ने उम्मीद जताई कि जल्द ही उनकी माता जी करणी सेना की बाग डोर संभालेगी.'