
Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Assembly) में मंगलवार को विधायक कालीचरण सराफ (Kalicharan Saraf) ने जयपुर सेंट्रल जेल (Jaipur Central Jail) के स्थानांतरण का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि पिछले 10 सत्रों से इस मामले को प्रक्रियाधीन बताया जा रहा है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. सराफ ने कहा कि ठिकरिया में 170 बीघा जमीन प्रस्तावित की गई है, लेकिन यह स्पष्ट किया जाए कि जेल का स्थानांतरण कब तक होगा?
जयपुर जेल में बंद हैं 1751 कैदी
इस पर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम (Jawahar Singh Bedam) ने जवाब देते हुए कहा कि जयपुर सेंट्रल जेल की क्षमता 1170 कैदियों की है, लेकिन वर्तमान में वहां 1751 कैदी बंद हैं. जरूरत पड़ने पर अधिक कैदियों को अन्य जेलों में शिफ्ट किया जाता है. मंत्री ने कहा कि हाईकोर्ट के निर्देशों की समीक्षा कर जल्द जानकारी दी जाएगी. मंत्री ने बताया कि 2022-23 के बजट में भी जयपुर सेंट्रल जेल के स्थानांतरण का प्रस्ताव शामिल था. ठिकरिया में जमीन चिन्हित की गई है, लेकिन जयपुर विकास प्राधिकरण से समन्वय कर आगे की प्रक्रिया पर विचार किया जाएगा.
'जमीन मिलते ही निर्माण शुरू होगा'
विधायक कालीचरण सराफ ने सुझाव दिया कि जयपुर में ज्वेलरी उद्योग तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में जेल की शिफ्टिंग के बाद वहां कमर्शियल कॉम्प्लेक्स और ज्वेलरी हब बनाया जा सकता है. इस पर मंत्री ने कहा कि जेल निर्माण के लिए 1 लाख 30 हजार वर्ग मीटर भूमि की आवश्यकता है और सरकार सुविधा विकसित करने के लिए तैयार है. जमीन मिलते ही निर्माण शुरू कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:- डीडवाना में कब खुलेगा मिनी सचिवाल? निर्दलीय MLA यूनुस ख़ान के सवाल पर क्या बोले मंत्री जोगाराम