विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2024

Rajasthan: दुष्कर्म के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पिता संग टंकी पर चढ़ी पीड़िता, भाई पहले कर चुका है आत्महत्या

पीड़िता और उसके पिता के टंकी पर चढ़ने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया. मौके पर तमाम प्रशासनिक अमला मौजूद है और दोनों को समझाइश कर नीचे उतरने का आग्रह कर रहे हैं, लेकिन पीड़िता और उसके पिता आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं. आस-पास के कई लोग भी नीचे मौजूद हैं.

Rajasthan: दुष्कर्म के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पिता संग टंकी पर चढ़ी पीड़िता, भाई पहले कर चुका है आत्महत्या
टंकी पर चढ़े पिता-पुत्री

Dausa-Bandikui News: दौसा जिले के बांदीकुई से अन्याय का एक दुःखदायी मामला सामने आया है. जहां दुष्कर्म पीड़िता को इन्साफ नहीं मिलने की वजह से परेशान होकर वो अपने पिता के साथ पानी की टंकी पर चढ़ गई. इससे पहले पीड़िता के भाई ने कुछ दिन पहले दुष्कर्मी के बार-बार परेशान करने की वजह से आत्महत्या कर ली थी. पीड़िता इंसाफ के लिए दर-दर भटकी, लेकिन वो उसे कहीं इंसाफ नहीं मिला तो वो उसकी गुहार के लिए पानी की टंकी पर चढ़ गई.  

मामला एक महीने पहले का है जब बांदीकुई इलाके में एक लड़की के साथ दुष्कर्म हुआ, जिसमें खुलासा हुआ कि पीड़िता की शादी घर वालों ने कहीं और तय कर दी थी. यह बात दुष्कर्मी को इतनी नागवार गुज़री की उसने दुष्कर्म जैसा घिनौना कुकृत्य कर दिया,

इतना ही नहीं, बाद में दुष्कर्मी ने पीड़िता के भाई को इस बात के लिए परेशान किया कि वो उससे उसकी बहन से शादी करवाए, जिससे परेशान हो कर पीड़िता के भाई ने 30 नवंबर को ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. 

पीड़िता के परिजनों ने पूरे मामले की थाने में रिपोर्ट भी दी थी. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. उसके बाद पीड़ित परिवार ने जिला कलेक्ट्रेट पर दसियों लोगों के साथ प्रदर्शन किया. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.  

पीड़िता और उसके पिता के टंकी पर चढ़ने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया. मौके पर तमाम प्रशासनिक अमला मौजूद है और दोनों को समझाइश कर नीचे उतरने का आग्रह कर रहे हैं, लेकिन पीड़िता और उसके पिता आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं. आस-पास के कई लोग भी नीचे मौजूद हैं.

यह भी पढ़ें- CM भजनलाल ने पलटा गहलोत सरकार का एक और फैसला, अब इस घोटले की जांच जारी रखेगी ACB

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close