
Dausa-Bandikui News: दौसा जिले के बांदीकुई से अन्याय का एक दुःखदायी मामला सामने आया है. जहां दुष्कर्म पीड़िता को इन्साफ नहीं मिलने की वजह से परेशान होकर वो अपने पिता के साथ पानी की टंकी पर चढ़ गई. इससे पहले पीड़िता के भाई ने कुछ दिन पहले दुष्कर्मी के बार-बार परेशान करने की वजह से आत्महत्या कर ली थी. पीड़िता इंसाफ के लिए दर-दर भटकी, लेकिन वो उसे कहीं इंसाफ नहीं मिला तो वो उसकी गुहार के लिए पानी की टंकी पर चढ़ गई.
मामला एक महीने पहले का है जब बांदीकुई इलाके में एक लड़की के साथ दुष्कर्म हुआ, जिसमें खुलासा हुआ कि पीड़िता की शादी घर वालों ने कहीं और तय कर दी थी. यह बात दुष्कर्मी को इतनी नागवार गुज़री की उसने दुष्कर्म जैसा घिनौना कुकृत्य कर दिया,
पीड़िता के परिजनों ने पूरे मामले की थाने में रिपोर्ट भी दी थी. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. उसके बाद पीड़ित परिवार ने जिला कलेक्ट्रेट पर दसियों लोगों के साथ प्रदर्शन किया. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.
पीड़िता और उसके पिता के टंकी पर चढ़ने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया. मौके पर तमाम प्रशासनिक अमला मौजूद है और दोनों को समझाइश कर नीचे उतरने का आग्रह कर रहे हैं, लेकिन पीड़िता और उसके पिता आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं. आस-पास के कई लोग भी नीचे मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें- CM भजनलाल ने पलटा गहलोत सरकार का एक और फैसला, अब इस घोटले की जांच जारी रखेगी ACB