राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन में शुमार माउंट आबू के तापमान में रविवार को बड़ा उलटफेर आया है, जहां मार्च के महीने में दिसम्बर और जनवरी सरीखे सर्दी की वापसी हो गई है. इससे माउंट आबू का न्यूनतम तापमान माइनस 2 डिग्री तक पहुंच गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक सिरोही जिले में रविवार को बारिश और ओले गिरने से तामपान माइनस 2 डिग्री तक पहुंच गया, जिससे एक बार फिर लोगों ने गर्म कपड़े पहनना पड़ गया. इस अचानक आई सर्दी के तीखे तेवर से जिलमें दोबार सर्दियों जैसा मौहाल हो गया है और घरों में कैद हो गए हैं.
गौरतलब है बीते दिनों माउंट आबू में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद तमाम इलाकों में हुई बारिश से सर्दी लौट आई. इससे माउंट आबू की तो माउंट आबू का न्यूनतम तापमान जमा बिंदु के नीचे नजर आ रहा है. कई इलाकों में ओस की बूंदे बर्फ में तब्दील हो गईं.
ये भी पढ़ें-Rajasthan's Weather Today: आज राजस्थान में सामान्य रहेगा मौसम, कुछ इलाकों में आंधी-बारिश की संभावना