Rajasthan News: अजमेर के सरवाड थाना क्षेत्र में एक सर्राफा व्यापारी की दुकान में चोरी का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जहां सुनार को बातों में उलझा कर दो युवक करीब 5 लाख रुपये के जेवरात लेकर रफूचक्कर हो जाते हैं. चोरी किया गया जेवरात सोना का था, जिसका वजन करीब 90 ग्राम बताया जा रहा है.
बातों में उलझा कर चोरी किये सोने के जेवर
घटना के अनुसार, सदर बाजार स्थित एक सर्राफा व्यवसायी चंद्र प्रकाश अजमेरा की गोपीनाथ जी के मंदिर के पास आदिनाथ ज्वेलर्स के नाम से दुकान है, जहां गुरुवार दोपहर दो युवक पहुंचे और सोने की बालियां दिखाने को कहा. जिस पर व्यापारी ने दोनों युवकोंं को तीन-चार तरह की सोने की बालियां दिखाई. इस दौरान दोनों युवकों ने व्यापारी को बातों में उलझा कर काउंटर के नीचे रखी सोने की एक डिब्बी में रखे करीब तीन-चार तोले के सोने के जेवरात चुराकर जेब में रख लिए और थोड़ी देर में मौके से रफूचक्कर हो गए. बाद में दुकानदार ने काउंटर को चेक किया तो सोने के जेवरात की एक डिब्बी नदारद मिली.
#Ajmer: बदमाशों ने बातों में उलझाया और सुनार से चुरा ले गए लाखों #CCTVFootage #Rajasthan pic.twitter.com/x0GErVPhbw
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) March 9, 2024
क्या-क्या चोरी करके ले गए चोर?
सुनार चंद्र प्रकाश अजमेरा के मुताबिक शातिर चोर दो सोने की चूड़ी, छह मांदलीया, कानों के टॉप, दो जोड़ी झुमरी, दो लॉकेट और एक बाली शातिर चोर चुरा कर ले गए. जिसकी कीमत करीब पांच से छ लाख रुपए है. वारदात की जानकारी मिलने के बाद सुनार ने आसपास के दुकानदारों को मौके पर बुलाया और घटना की जानकारी दी. बाद में सरवाड़ पुलिस को सूचना दी गई, जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिसमें दो युवक जेवरात चुराकर जेब में रखते हुए दिखाई दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें- दुल्हन को 25 लाख रुपये दहेज देकर रचाई थी शादी, विदेश से पति लौटा तो 5 दिन बाद भागी पत्नी