Sikar Lok Sabha Seat: आगामी लोकसभा चुनाव में राजस्थान की सीकर लोकसभा सीट शेखावाटी की सबसे चर्चित सीट में से मानी जाती है. इस बार भी सीकर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा ने तीसरी बार सांसद सुमेधानंद सरस्वती पर भरोसा जताते हुए उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं पिछले कुछ चुनाव की बात करें तो भाजपा गढ़ मानी जा रही इस सीट पर इस बार कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार नहीं उतरा और इंडिया गठबंधन के तहत सीपीआईएम के लिए छोड़ दिया. गठबंधन के तहत माकपा ने प्रदेश के दिग्गज किसान नेता एंव पूर्व विधायक अमराराम को चुनावी मैदान में उतारा है.
सुमेधानंद की संपत्ति 63 लाख
गठबंधन प्रत्याशी अमराराम इससे पहले चार बार विधायक रह चुके हैं और किसान आंदोलन के बाद से इलाके के बड़े किसान नेताओं में गिने जाते हैं. बात करें दोनों के संपत्ति के बारे में तो भाजपा प्रत्याशी और सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने इस बार जो नामांकन के साथ संपत्ति का ब्यौरा पेश किया उसमें नगद राशि 1 लाख 41 हजार 474 बताई है. बैंक खाता में 1 लाख 68 हजार 377 रुपए जमा है. तीन लोगों को उधार दिया हुआ है. जिनमें से बीसीएमसी इंफ्रा को 10 लाख रुपये, ओम सिंह को 9.70 लाख और श्याम गौशाला को 7.25 लाख रुपए दिए हैं . उनके पास इनोवा गाड़ी जिसकी कीमत 26.68 लख रुपए है. 4.68 लाख का इलेक्ट्रॉनिक सामान व आर्म्स 1 लाख 11 हजार 850 रुपए का है. कुल राशि 62 लाख 80 हजार 848 रुपए है.
अमराराम के पास है रिवाल्वर
वहीं बात करें इंडिया गठबंधन से माकपा प्रत्याशी अमराराम की चल अचल संपत्ति के बारे में तो उन्होंने अपने एफिडेविट में पिछले 1 वर्ष की आय 7 लाख 92 हजार 640 रुपए बताई है. जिसमे से 35 हजार रुपए नगद राशि. अमराराम के 5 बैंक खातों में 3 लाख 59 हजार 572 रुपए है. एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में 93 हजार 161 रुपए जमा करवाए व एक रिवाल्वर जिसकी कीमत 65 हजार रुपए है. यानी कुल 5 लाख 52 हजार 936 की चल अचल संपत्ति है. वही उनकी पत्नी सोहनी देवी के खाते में 465 ग्राम सोना व करीब 3 लाख 50 हजार रुपए है. मुंडवाड़ा गांव में 2.95 हेक्टेयर जमीन करीब 12 लाख रुपए की. सीकर और मुंडवाड़ा गांव में मकान व जयपुर में एक प्लॉट है. तीनों की कीमत 19 लाख 46 हजार 773 रुपए है.
यह भी पढ़ें- रद्द हो सकता है कांग्रेस उम्मीदवार गोविंद राम मेघवाल का नामांकन! ECI तक पहुंची शिकायत
यह भी पढ़ें- कभी कट्टर विरोधी रहे गुंजल और धारीवाल की अदावत हुई खत्म! धारीवाल बोले- 'सब मिलकर कांग्रेस को जिताएंगे'