विज्ञापन

इच्छामृत्यु की धमकी देना किसान को पड़ा महंगा, पुलिस ने थमाया 9.91 लाख रुपए की वसूली का नोटिस

Rajasthan News: किसान की इच्छामृत्यु के बचाव के बदले जब प्रशासन ने भारी-भरकम बिल थमाया तो किसान के होश उड़ गए. 

इच्छामृत्यु की धमकी देना किसान को पड़ा महंगा, पुलिस ने थमाया 9.91 लाख रुपए की वसूली का नोटिस
प्रदर्शन के दौरान की तस्वीर

Jhunjhunu Farmer: राजस्थान में एक किसान को प्रशासन ने इच्छा मृत्यु से तो बचा लिया लेकिन जब इसका बिल आया तो किसान के होश उड़ गए. दरअसल झुंझुनूं के नवलगढ़ के गोठड़ा में 10 दिसंबर को किसान विद्याधर यादव और उसके परिवार को इच्छा मृत्यु से बचाने के लिए लगाए गए पुलिस जाब्ते का भारी भरकम बिल नोटिस के रूप में किसान को झुंझुनूं पुलिस ने दे दिया है. SP शरद चौधरी ने DGP के एक आदेश का हवाला देते हुए किसान विद्याधर यादव को नोटिस दिया है कि सीमेंट कंपनी गोठड़ा पर विद्याधर यादव और उसके परिवार द्वारा इच्छा मृत्यु की बात कही गई थी. जिन्हें इच्छा मृत्यु से बचाने के लिए एक ASP, 2 DSP, 2 CI, 3 SI, 6 ASI, 18 हैड कांस्टेबल, 67 कांस्टेबल समेत कुल 99 पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों का जाब्ता लगाया गया था.

Latest and Breaking News on NDTV

राजकोष पर पड़ा अतिरिक्त भार

इस जाब्ते और जाब्ते के साथ राजकीय वाहनों का प्रयोग किया गया. जिसके चलते राजकोष पर अतिरिक्त भार पड़ा है. इसलिए विद्याधर यादव व उसके परिवार की व्यक्गित सुरक्षा के लिए व्यय राशि 9 लाख 91 हजार 577 रूपए को 24 दिसंबर तक एसपी कार्यालय के लेखा शाखा में जमा करवाने के आदेश दिए गए है. यदि ऐसा नहीं होता है तो नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाने की बात कही गई है.

किसान के उड़े होश

बता दें कि गोठड़ा के किसान विद्याधर यादव ने अपनी जमीन और मकान का उचित मुआवजा ना देने पर इच्छा मृत्यु मांगी थी. इसके बाद उसने आत्मदाह का प्रयास भी किया था. जिसके लिए मौके पर भारी पुलिस जाब्ता लगाया गया था. इस तरह इच्छा मृत्यु या फिर आत्मदाह से बचाने के लिए झुंझुनूं पुलिस ने संभवतया पहली बार नोटिस थमाया है. इस नोटिस की ना केवल चर्चा हो रही है. बल्कि किसान विद्याधर यादव के भी होश उड़े हुए है. एसपी चौधरी ने बताया कि नोटिस नियमानुसार दिया गया है. राशि ना जमा करवाने पर आगामी कार्रवाई होगी. यह नोटिस 17 दिसंबर को जारी किया गया था. जिसमें सात दिन का समय दिया गया है. आज सोशल मीडिया पर यह नोटिस वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- झालावाड़ के हेड कांस्टेबल को मिलेगा गैलंट्री अवॉर्ड, जान जोखिम में डाल अंधाधुंध फायरिंग करने वाले सनकी पुलिसकर्मी से छीनी थी बंदूक

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close