विज्ञापन

'BJP की 21 राज्यों में सरकार, फिर भी एक मुख्यमंत्री दलित नहीं' टीकाराम जूली का भाजपा पर हमला

कांग्रेस नेता टीकाराम जूली ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर भाजपा पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा दलितों को नेतृत्व नहीं देती और उनकी कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर रही है.

'BJP की 21 राज्यों में सरकार, फिर भी एक मुख्यमंत्री दलित नहीं' टीकाराम जूली का भाजपा पर हमला
कांग्रेस नेता टीकाराम जूली.

Rajasthan News: संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला. टीकाराम जूली ने कहा एक तरफ कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष दलित समाज से है, वहीं भाजपा के पास 21 राज्यों में सरकार में होते हुए भी एक भी दलित मुख्यमंत्री नहीं है. यहां तक कि भाजपा जिलाध्यक्ष या ब्लॉक अध्यक्ष तक दलित समाज से नहीं बनाना चाहती. यह इनकी सोच को दर्शाता है.

भाजपा बंद कर रही दलितों कि योजनाएं

टीकाराम जूली ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी सामाजिक न्याय और दलित सम्मान की लड़ाई मजबूती से लड़ रही है, जबकि भाजपा का रवैया शुरू से ही वंचित तबकों के प्रति उपेक्षापूर्ण रहा है. उन्होंने राजस्थान सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने सत्ता में आते ही कांग्रेस सरकार की दलितों, वंचितों और पिछड़ों के लिए शुरू की गई योजनाओं को बंद करना शुरू कर दिया. इनकी मंशा स्पष्ट है सामाजिक न्याय को पीछे धकेलना है.

'टिप्पणी उनकी सोच को उजागर करती है'

जूली ने अलवर में मंदिर की घटना और बीकानेर में बाबा साहब की प्रतिमा पर कालिख पोतने की घटना का हवाला देते हुए कहा यह सिर्फ घटनाएं नहीं हैं, यह एक मानसिकता है, जिसे भाजपा नेताओं के बयानों से भी समझा जा सकता है. गृह राज्य मंत्री से लेकर भाजपा नेताओं की टिप्पणी उनकी सोच को उजागर करती है.

पिछड़ों और दलितों के हक के लिए करेंगे संघर्ष

जूली ने कहा कि मैं पहले भी मंदिरों में जाता था और आगे भी जाऊंगा, लेकिन भाजपा कितने मंदिरों में गंगाजल छिड़केगी, यह देखना होगा. कांग्रेस का स्टैंड हमेशा साफ रहा है चाहे वक्फ बिल हो या दलितों के अधिकार, हमने लोकसभा, राज्यसभा और JPC में मजबूती से आवाज उठाई है. हम वंचितों, पिछड़ों और दलित समाज के हक के लिए लगातार संघर्ष करते रहेंगे.

यह भी पढ़ें- बौंली के आंबेडकर सर्कल पर तोड़फोड़ का मामला, MLA इंदिरा मीणा ने भाजपा नेता की शर्ट फाड़ी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close