BLO Viral video: राजस्थान समेत देश के 13 राज्यो में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के काम में लगे BLO को फॉर्म भरवाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. प्रक्रिया के दबाव के चलते BLO की आत्महत्या और हार्ट अटैक से मौत की खबरें भी सामने आ रही हैं. टोंक का वीडियो भी सामने आया है, जहां फॉर्म भरवाने के लिए बीएलओ खेत में काम करते दिखे. डारदा तुर्की गांव में BLO रतन लाल जाट का काम करता वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है.
मिन्नतें करते नजर आए बीएलओ
BLO को गांव और शहरों में डोर टू डोर जाकर वोटर्स से मिन्नतें भी करनी पड़ रही है. शारीरिक शिक्षक रतन लाल जाट को भी ककराज खुर्द और खेडूल्ला गांव के करीब 900 वोटर्स से फॉर्म भरवाने की जिम्मेदारी दी गई है. किसान ने कहा कि हमें हमारे काम से मतलब है, दूसरे कामों से हमारी रोजी-रोटी चलेगी क्या? जवाब में बीएलओ ने कहा- यह सरकारी काम है, हर हाल में करना है.
राजस्थान: टोंक जिले के गांव में गेती लेकर खुदाई करने लगा SIR फार्म भरवाने वाला BLO... वीडियो वायरल#Rajsthan | #SIR | #ViralVideo pic.twitter.com/30Y3eeLE7r
— NDTV India (@ndtvindia) November 20, 2025
बोले- आप हमारा काम करो, मैं आपका करूंगा
जब ग्रामीण ने फॉर्म भरने में असर्थता जाहिर की तो वह खुद ही फावड़ा लेकर खुदाई करने लगे. उन्होंने किसान को समझाया कि आपका काम भी जरूरी है और सरकार का काम भी जरूरी है. बीएलओ कहता रहा कि मैं आपका काम करके जाऊंगा, लेकिन आप हमारा काम करो. इसी दौरान उसने खेत में काम करना शुरू कर दिया.
यह भी पढ़ेंः "BLO फर्जी तरीके से काट रहे वोट", राजस्थान में कांग्रेस के आरोप के बाद SIR पर विवाद! प्रशासन ने दिया जवाब