विज्ञापन

टोंक के SC-ST कोर्ट में नरेश मीणा की पेशी, वकील का सवाल 150 KM दूर जेल में क्यों रखा ?

राजस्थान के टोंक जिले में नरेश मीणा की SC-ST कोर्ट में पेशी हुई. जहां झालावाड़ स्कूल हादसे के बाद धरना, हिंसा और आगजनी के आरोप में उन्हें झालावाड़ जेल ले जाया गया. 

टोंक के SC-ST कोर्ट में नरेश मीणा की पेशी, वकील का सवाल 150 KM दूर जेल में क्यों रखा ?
टोंक के SC-ST कोर्ट में नरेश मीणा की पेशी हुई है.

Naresh Meena Bail: राजस्थान के टोंक जिले में समरावता SDM थप्पड़ कांड के आरोपी नरेश मीणा की मंगलवार को टोंक की SC-ST कोर्ट में पेशी हुई. इस दौरान कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच उन्हें झालावाड़ जेल ले जाया गया. नरेश मीणा को हाल ही में झालावाड़ स्कूल हादसे के बाद धरना देने के मामले में गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में हिंसा और आगजनी के आरोपों के चलते पुलिस ने उन्हें टोंक कोर्ट में पेश किया.

जानें क्या है मामला

नरेश मीणा को टोंक के समरावता SDM थप्पड़ कांड में जमानत मिल चुकी थी. लेकिन झालावाड़ में स्कूल हादसे के बाद धरना देने के दौरान हिंसा और आगजनी के नए आरोपों में पुलिस ने उन्हें फिर से हिरासत में लिया. टोंक के नगरफोर्ट थाने में दर्ज FIR नंबर 166/24 के तहत उनकी जमानत रद्द करने के लिए पुलिस ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दायर किया. यह प्रार्थना पत्र नगरफोर्ट थाना अधिकारी ने विशेष लोक अभियोजक (स्पेशल पीपी) के जरिए कोर्ट में पेश किया. 

जानें कोर्ट में क्या हुआ

नरेश मीणा के वकील सलीम सूरी ने कोर्ट से जवाब देने के लिए समय मांगा. कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 29 अगस्त की तारीख तय की. सलीम सूरी ने बताया कि नरेश मीणा को झालावाड़ जेल में अलग कमरे में रखा जा रहा है. उन्होंने इसके लिए डीजी जेल को पत्र लिखने की बात कही. साथ ही यह भी बताया कि नरेश को गिरफ्तारी के बाद करीब 150 किलोमीटर दूर झालावाड़ जेल में रखा गया है.

पुलिस की सख्ती

पेशी के दौरान टोंक में भारी पुलिस बल तैनात रहा. टोंक डीएसपी राजेश विद्यार्थी और कोतवाल भंवरलाल वैष्णव ने सुरक्षा व्यवस्था संभाली और लोगों को नरेश मीणा से दूर रखा. पुलिस ने किसी भी तरह की अनहोनी से बचने के लिए कड़े इंतजाम किए.

यह भी पढ़ें- सौंफ: छोटे से बीज में छुपे सेहत के बड़े राज, जानिए क्या कहता है विज्ञान

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close