
Jaipur News: राजधानी जयपुर में अवैध रूप से चल रहे ई-रिक्शाओं के खिलाफ जयपुर ट्रेफिक पुलिस एक्शन मोड भी नजर आ रही है. इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आज सुबह से ताबड़तोड़ कार्रवाई पुलिस की तरफ से जारी है. जयपुर के रामगढ़ मोड़ चौराहा, पुरानी चुंगी, बड़ी चौपड़, छोटी चौपड़ और हसनपुरा सहित अन्य इलाकों में ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई कर रही है.
इस अभियान के तहत अब तक 120 से ज्यादा ई रिक्शा को जब्त किया जा चुका है. वहीं, 300 से ज्यादा चालान कानून का उल्लंघन करने वाले चालकों के खिलाफ किया गया. ट्रैफिक पुलिस के इंचार्ज अशोक यादव ने बताया कि जयपुर पुलिस के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया है.
ई -रिक्शा चालकों के पास कागजों की पूर्ति नहीं होने पर चालान किया जाता है. वहीं, इन लोगों से समझाइश भी हम लोगों की तरफ से की जा रही है. यादव का कहना है कि किसी चालक के पास लाइसेंस नहीं है तो किसी के पास गाड़ी की आरसी मौजूद नहीं है. कई चालक तो ऐसे हैं जो किराए की ई रिक्शा चला रहे हैं. नियमों का उल्लंघन करने पर हम लोगों की तरफ से कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें- 'बलात्कारी हमें मंज़ूर नहीं' मेवाराम जैन की वापसी पर कांग्रेस में भयंकर टकराव; बाड़मेर में लगे होर्डिंग्स
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.