विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2024

VIDEO: उदयपुर के देवाली इलाके में घर के बाहर लगे CCTV कैमरे में दिखा तेंदुआ, दहशत में आए लोग

बीते दिनों एक कई लोगों को शिकार बनाने के बाद कई लोगों को शिकार बनाने के बाद एक बार फिर से उदयपुर में तेंदुआ दिखा है. इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई है.

VIDEO: उदयपुर के देवाली इलाके में घर के बाहर लगे CCTV कैमरे में दिखा तेंदुआ, दहशत में आए लोग

Rajasthan News: बीते दिनों आतंक मचाने के बाद अब एक फिर से उदयपुर में तेंदुए का मूवमेंट देखने को मिल रहा है. अब उदयपुर शहर के देवाली नीमच माता क्षेत्र में तेंदुए का मूवमेंट दिखा. तेंदुए का मूवमेंट में एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. यह शहर का घनी आबादी वाला क्षेत्र है और इसी के पास फतहसागर झील के निकट जंगल एरिया भी है. इससे पहले भी लेपर्ड का यहां मूवमेंट दिखाई दिया है. 

तेंदुआ दिखने के बाद क्षेत्रवासियों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी है. बता दें कि बीते दिनों भी उदयपुर के अलग-अलग इलाकों में दहशत देखने को मिला है. जिले के गोगुंदा, सायरा और बड़गांव तहसील में आदमखोर तेंदुए ने 8 लोगों की जान ली थी. उस दौरान एक के बाद एक कई लोगों को शिकार बनाने के बाद आदमखोर तेंदुए को मारने के आदेश दिए गये थे. 

यह भी पढ़ें- 

उदयपुर के आदमखोर के अंत की कहानी, 29 दिन सर्च, एक रात में 2 बार मुठभेड़, 16 राउंड फायर, ऐसे हुआ तेंदुए का खात्मा

Udaipur Leopard: बड़गांव से बाहर निकला आदमखोर, अब उदयपुर शहर के पास महिलाओं पर किया हमला, देखें- शिकार का वीडियो

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close