
Madan Dilawar Video: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मंदन दिलावर अक्सर गंभीर मुद्दों पर बात करते नजर आते हैं. हाल ही में उनका अनोखा अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, मंत्री जी एक सरकारी संस्कृत महाविद्यालय के नए भवन के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जहां भूमि पूजन के दौरान दंगल गायन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था. जहां उन्होंने अचानक नौबत (जिसे ढोल नगाड़ा भी कहते हैं) उठाई और उसे बजाना शुरू कर दिया. पूरे जोश और पूरे मन से ढोल बजाते हुए उनका यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
भूमिपूजन के दौरान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बजाया नौबत
यह वीडियो दौसा जिले के लालसोट क्षेत्र के महाराजपुरा तालाब गांव में राजकीय संस्कृत महाविद्यालय के नए भवन के भूमिपूजन के दौरान बनाया गया। पूजा-अर्चना के दौरान दंगल लोक गायन की सुंदर प्रस्तुति हो रही थी। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री मंदाना दिलावर शामिल हुए. जनता की मांग और उत्साह के बीच मंत्री खुद को रोक नहीं पाए और प्रांगण में रखी बड़ी नौबत बजाने लगे.
आज दौसा जिले के लालसोट क्षेत्र के महाराजपुरा तालाब गांव में राजकीय संस्कृत महाविद्यालय के नवीन भवन के भूमि पूजन कार्यक्रम में दंगल लोक गायन का मनोहारी प्रस्तुतीकरण देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। दंगल गायन हमारी समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा का एक अत्यंत सुंदर एवं जीवंत उदाहरण है, जो… pic.twitter.com/7YDJIFssRc
— Madan Dilawar (@madandilawar) April 14, 2025
तेजी से सोशल मीडिया वीडियो हुआ वायरल
वीडियो में देखा जा सकता है कि मंत्री जी पूरे जोश और लय के साथ नौबत बजा रहे हैं और आसपास के लोग उन्हें देखकर उत्साहित हो रहे हैं. कई लोगों ने इस पल को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया, जिसके बाद यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर फैल गया. सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोग मंत्री जी के इस सहज और जमीन से जुड़े अंदाज की तारीफ कर रहे हैं.
नौबत किसे कहते है
यह ढोल, नगाड़े जैसे वाद्य यंत्रों का एक सेट होता है. जो अक्सर खुशी, उत्सव, या धार्मिक अवसरों के दौरान बजाया जाता है. इसे बजाना आसान नहीं होता..
यह भी पढ़ें: राजस्थान में अब स्कूल से गायब नहीं हो सकेंगे छात्र, एप से रोज लगेगी हाजिरी; नहीं माना नियम तो होगी कार्रवाई