Banswara Udaipur Highway News: हाईवे पर जानलेवा गड्ढो के चलते जानलेवा हादसों की परेशानी बनी हुई है. अब इसे टालने के लिए जुगाड़ का सहारा लिया जा रहा है. बांसवाड़ा-उदयपुर हाईवे पर ग्रामीणों ने झाड़ियां रोपकर हादसा टालने का प्रयास किया. मामला बांसवाड़ा शहर से महज 8 किलोमीटर दूर का है, जहां बड़गांव गांव के पास सड़क के बीचों-बीच एक बड़ा और जानलेवा गड्ढा बन गया है. इस व्यस्त मार्ग से रोजाना हजारों दोपहिया, चौपहिया और भारी वाहन गुजरते हैं, लेकिन पीडब्ल्यूडी (PWD) विभाग अब तक बेखबर बना हुआ था.
कई अधिकारी भी गुजरते हैं, लेकिन नहीं ली सुध
सड़क के बीच बने इस गड्ढे की गहराई करीब 3 फीट और चौड़ाई डेढ़ फीट बताई जा रही है. यह गड्ढा किसी भी वक्त बड़े हादसे की वजह बन सकता है- खासकर, जब रात के समय जब दृश्यता कम होती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग से कई अधिकारी भी रोजाना गुजरते हैं, लेकिन किसी ने इसकी सुध नहीं ली.
ग्रामीणों ने एहतियातन उठाया ये कदम
प्रशासन की लापरवाही को देखते हुए स्थानीय ग्रामीणों ने खुद पहल करते हुए गड्ढे में नीम की झाड़ियां रोप दीं, ताकि वाहन चालक खतरे को देखकर सावधानी बरत सकें. ग्रामीणों का कहना है कि अगर गड्ढा जल्द नहीं भरा गया तो यह किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है. उन्होंने विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में पीडब्ल्यूडी एक्सईएन वीरेंद्र शाह ने बताया कि इस गड्ढे की सूचना मिली थी, एईएन को गड्ढा भरवाने के निर्देश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ेंः शादी के इन्विटेशन कार्ड के जरिए मोटी रकम लूट रहे ठग, साइबर फ्रॉड का हैरान कर देने वाला मामला