Vishnu Gupta Death Threats: अजमेर शरीफ दरगाह को हिंदू मंदिर बताने वाली याचिका दाखिल करने वाले हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता को जान से मारने की धमकी दी गई है. विष्णु गुप्ता को फोन कर जान से मारने की धमकी दी गई. धमकी देने वाले ने फोन पर बताया कि वो कनाडा से बोल रहा है. तुने अजमेर शरीफ पर याचिका दाखिल की है. ज्यादा मत फड़फड़ाओ गर्दन उड़ जाएगा.
बाराखम्भा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई शिकायत
इस मामले में विष्णु गुप्ता ने दिल्ली के बाराखम्भा पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई है. जिसमें बताया कि मेरे मोबाइल पर दो अलग-अलग नंबरों से धमकी भरे फोन आए. पुलिस शिकायत के अनुसार विष्णु गुप्ता को +14375997100 नंबर से धमकी भरा कॉल आया. फोन पर सामने वाले बंदे ने बताया कि वो कनाडा से बोल रहा है. अजमेर शरीफ दरगाह केस में तेरी गर्दन उड़ जाएगी. विष्णु गुप्ता ने धमकी भरे कॉल का जो वीडियो जारी किया है उसमें धमकी देने वाला बंदा यह कहता सुनाई दे रहा है कि इस कॉल को रिकॉर्ड कर लो.
हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष को मिली सिर कलम करने की धमकी...
— NDTV India (@ndtvindia) November 30, 2024
अजमेर दरगाह में शिव मंदिर का दावा करने वाले हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता को मिली जान से मारने की धमकी #VishnuGupta | #AjmerSharifDargah pic.twitter.com/G7HsoXGLup
रमजान बेग नामक एक और शख्स ने दी धमकी
विष्णु गुप्ता ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि रमजान बेग नामक एक अन्य व्यक्ति ने 7976033942 नंबर से फोन कर हत्या की धमकी दी है. इससे पहले विष्णु गुप्ता ने अजमेर में भी जान से मारने की धमकी की शिकायत दर्ज करा रखी है.
विष्णु गुप्ता की शिकायत पर छानबीन में जुटी पुलिस
विष्णु गुप्ता की शिकायत पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. मालूम हो कि विष्णु गुप्ता मथुरा के कृष्ण जन्मभूमि और ज्ञानवापी केस में भी पार्टी है. बीते दिनों उनकी याचिका पर अजमेर की निचली अदालत ने अजमेर दरगाह पर हिंदू मंदिर होने के दावे को सुनवाई योग्य माना है.
यह भी पढ़ें - Ajmer Sharif Dargah Row: कौन हैं विष्णु गुप्ता? जिन्होंने अजमेर दरगाह में हिंदू मंदिर होने का किया दावा