Rajasthan 2023 Election: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आज मतदान किए जा रहे हैं. ऐसे में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म द्वारा पोस्ट करके राजस्थान की जनता को शुभकामनाएं देते हुए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की भी अपील की. साथ ही पीएम ने प्रदेश में पहली बार वोट करने जा रहे युवाओं को भी शुभकामनाएं दी.
पीएम मोदी ने दिया राजस्थान के वोटरों को संदेश
पोस्ट के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा कि 'राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जाएंगे. सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग कर वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी ढेरों शुभकामनाएं.'
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जाएंगे। सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग कर वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी ढेरों शुभकामनाएं।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 25, 2023
वसुंधरा राजे ने भी मतदान के लिए किया प्रेरित
वसुंधरा राजे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'आप सभी देवतुल्य मतदाताओं को मेरा प्रणाम. प्रदेश का हर नागरिक लोकतंत्र का आधार है और संविधान ने आपको इच्छानुसार सरकार चुनने के लिए मतदान का अधिकार दिया है. इसलिए आपका कर्तव्य है कि मत का उपयोग जरूर करें तथा दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें. प्रदेशवासियों का प्रत्येक वोट राजस्थान की प्रगति का मार्ग प्रशस्त करेगा.' आप सभी देवतुल्य मतदाताओं को मेरा प्रणाम.
प्रदेश का हर नागरिक लोकतंत्र का आधार है और संविधान ने आपको इच्छानुसार सरकार चुनने के लिए मतदान का अधिकार दिया है. इसलिए आपका कर्तव्य है कि मत का उपयोग जरूर करें तथा दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें.
आप सभी देवतुल्य मतदाताओं को मेरा प्रणाम।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) November 25, 2023
प्रदेश का हर नागरिक लोकतंत्र का आधार है और संविधान ने आपको इच्छानुसार सरकार चुनने के लिए मतदान का अधिकार दिया है। इसलिए आपका कर्तव्य है कि मत का उपयोग जरूर करें तथा दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।
प्रदेशवासियों का प्रत्येक वोट… pic.twitter.com/a9jkZKTR8Y
ये भी पढ़ें- राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान आज, 5.25 करोड़ से अधिक मतदाता करेंगे वोट, जानिए बड़ी बातें