Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए कुल 13 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. 13 लोकसभा सीटों में से एक बांसवाड़ा-डूंगरपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीया ने मतदान से पहले सुबह-सुबह भैरवजी मंदिर पहुंच गए और धोक लगाई.
वांगड़ के दिग्गज ने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामा
वागड़ के दिग्गज नेता महेंद्र सिंह मालवीया विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस की ओर से विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 में उन्होंने कांग्रेस का हाथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया. मालवीया के भाजपा से जुड़ने से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा था. आदिवासी बहुल बांसवाड़ा- डूंगरपुर जिले में मालवीया की अच्छी पकड़ है.
चार बार विधायक और एक बार सांसद चुने जा चुके हैं मालवीया
बागीदौरा की विधायक छोड़कर लोकसभा चुनाव में कूदे महेंद्र सिंह मालवीया चार बार विधायक चुने जा चके हैं और एक बार सांसद रह चुके हैं. पूर्व सीएम गहलोत की करीबी कहे जाने वाले मालवीया पहले एबीवीपी संगठन से जुड़े रहे थे और स्कूल और कॉलेज में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं.
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस छोड़ भाजपा से जुड़ गए
ऐन लोकसभा चुनाव 2024 से पहले मालवीया ने एक बार भाजपा से जुड़ गए और भाजपा से जुड़ते ही पार्टी ने उन्हें बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित कर दिया. भाजपा से जुड़ने के बाद दिए बयान में मालवीया ने कहा था कि वो आदिवासी इलाकों के विकास के लिए भाजपा से दोबारा जुड़े हैं.
ये भी पढ़ें-Voting Day Weather: राजस्थान में मतदान से पहले शुरू हुई बूंदाबांदी, लोगों को गर्मी से मिलेगी राहत!