
Rajasthan Rain Alert: राजस्थान में मानसून की बारिश का कोटा पूरा हो चुका है. अब जो भी बारिश हो रही है, वो आफत लेकर आ रही है. मौसम विभाग की पूर्व चेतावनी के अनुसार रविवार को कई इलाकों में भारी बारिश हुई. अब मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि सोमवार 26 अगस्त को राजस्थान के सभी जिलों में बारिश की संभावना है. 32 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इनमें से 14 जिले ऐसे हैं, जहां भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इन जिलों के लोगों को तर्क रहने की सलाह दी गई है.
31 जिलों में जारी भारी बारिश का अलर्ट
इसके अलावा मौसम विभाग जयपुर के ताजा अलर्ट में अजमेर, टोंक, राजसमंद, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, सवाई माधोपुर, उदयपुर, बाड़मेर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, सिरोही, जालौर जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अनुसार इन जिलों में कुछ स्थानों पर तेज हवाओं (अनुमानित हवा की गति 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा) के साथ मेघगर्जन के साथ रुक-रुक कर हल्की से भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. इसके अलावा बूंदी, कोटा, पाली, जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, नागौर, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, बारां, झालावाड़, झुंझुनूं, सीकर, चूरू जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही इन जिलों के आसपास हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
पिछले 24 घंटों के मौसम का हाल
इसके साथ ही अगर पिछले 24 घंटों के मौसम के हालात की बात करें तो पूर्वी राजस्थान में ज्यादातर जगहों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. जबकि पश्चिमी राजस्थान में कुछ जगहों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश दौसा (Dausa) में 144.0 मिमी दर्ज की गई. इसके अलावा सिरोही के रियोदर में 133.0 मिमी बारिश दर्ज की गई. सवाईमाधोपुर के चौथ का बरवाड़ा में 123 मिमी बारिश दर्ज की गई.
जन्माष्टमी के अवसर पर मौसम का हाल
सोमवार को जन्माष्टमी के अवसर पर मौसम के हालात की बात करें तो मध्य प्रदेश के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र रविवार को और अधिक तीव्र हो गया है तथा यह डिप्रेशन के रूप में उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान के ऊपर स्थित है. अगले दो-तीन दिनों में इसके धीरे-धीरे पश्चिम की ओर बढ़ने तथा तीव्र होकर डीप डिप्रेशन बनने की प्रबल संभावना है. इसके चलते अगले दो-तीन दिनों में राज्य के दक्षिण-पूर्वी भागों में कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है. इसके साथ ही 26 अगस्त को दक्षिणी राजस्थान में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है, जो बढ़कर 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती हैं.
भारी बारिश का यह दूसरा दौर
राजस्थान में भारी बारिश का यह दूसरा दौर है.अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बने नए परिसंचरण के प्रभाव से राजस्थान के दक्षिणी हिस्सों में भारी बारिश शुरू हो गई है। इस साल ऐसा दूसरी बार हो रहा है. इससे पहले 1 अगस्त से 15 अगस्त तक भी बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में नए सिस्टम की वजह से भारी बारिश का दौर चला था. इस बार बारिश का दौर 15 दिन के बजाय 4 से 5 दिन का ही प्रतीत हो रहा है.लेकिन इस दौर में 28 अगस्त के बाद से कमी आने की आशंका जताई गई है.
यह भी पढ़ें: Janmashtami 2024: जन्माष्टमी पर 2.50 लाख की घड़ी पहनेंगे भगवान, नाथद्वारा में 21 बार तोपों से दी जाएगी सलामी
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.