Rain Forecast: मानसून के बादल राजस्थान पर मेहरबान हैं. शुक्रवार को भी विभिन्न जिलों में बारिश होने से आम लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली हुई हैं. इसके साथ ही पिछले 24 घंटों में तापमान में उतार-चढ़ाव दर्ज किया गया. इस वक्त मानसून राजस्थान (Rajasthan Monsoon)के दो तिहाई हिस्से में पहुंच चुका है. मानसून की उत्तरी सीमा जैसलमेर, शेखावाटी के चूरू से होकर गुजर रही है. बीते दिन के तापमान की बात करें तो राज्य में अनेक स्थानों पर मेघगर्जन और ओले गिरने के साथ हल्की से भारी बारिश दर्ज की गयी. वहीं राज्य में अधिकतम तापमान जैसलमेर में 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) June 28, 2024
अगले 24 घंटों में बारिश की स्थिति
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में राज्य में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही आने वाले दिनों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की भी पूरी संभावना है. वहीं अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की भी संभावना है. इसी के साथ 28 जून को भी कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना है. साथ ही मौसम विभाग जयपुर ने अलवर, बारां, बूंदी कोटा, झालावाड़ जिलों के कुछ हिस्सों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
मानसून अपडेट: 28 जून
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) June 28, 2024
आज मानसून दक्षिण-पश्चिमी व पूर्वी राजस्थान के कुछ और भागों में आगे बड़ा है। वर्तमान में मानसून की उत्तरी सीमा जैसलमेर, चूरू से होकर गुजर रही है। आगामी दो-तीन दिनों में राज्य के कुछ और भागों में मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल है। pic.twitter.com/L2TAOCuJLL
मॉनसून अपडेट
राज्य में मानसून की गतिविधियों की बात करें तो वर्तमान में दक्षिण-पश्चिम मानसून पश्चिमी राजस्थान के कुछ और हिस्सों, पूर्वी राजस्थान के शेष हिस्सों तथा पश्चिमी राजस्थान के कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ा है. इसके साथ ही अगले 2-3 दिनों के दौरान पश्चिमी राजस्थान के कुछ और हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होने की संभावना है. वहीं एक नए पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पूर्वी राजस्थान और उसके आसपास के इलाकों में बना हुआ है. जिसके कारण मानसून की प्रगति में सकारात्मकता आ रही है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में एकल पट्टा प्रकरणों की फिर शुरू होगी जांच, CM भजनलाल ने रिटायर जज की अध्यक्षता में बनाई समिति