विज्ञापन

Rajasthan Weather: राजस्थान में फिर से झमाझम बरसेंगे बदरा, IMD ने बताया पश्चिमी विक्षोभ से कैसे और कहां बदलेगा मौसम

Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के दूसरे हफ्ते से एक नए पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है. इस दौरान बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग इलाकों में बादल छाए रहने की संभावना है.

Rajasthan Weather: राजस्थान में फिर से झमाझम बरसेंगे बदरा, IMD ने बताया पश्चिमी विक्षोभ से कैसे और कहां बदलेगा मौसम
Rajasthan Weather

Weather Today in Rajasthan: राजस्थान में मौसम लगातार बदल रहा है. दिसंबर में कड़ाके की ठंड के बाद जनवरी की शुरुआत में तापमान में गिरावट शुरू हो गई है, जिसके चलते कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए स्कूलों की छुट्टियां भी बढ़ा दी गई हैं. लोगों ने ठंड से बचाव के लिए अलाव का सहारा लेना शुरू कर दिया है. इसके बावजूद हालात ऐसे हैं कि कई जिलों में घना कोहरा ( Dense Fog) छाने से विजिबिलिटी कम हो गई है. वाहन चालकों को वाहन चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, मौसम विभाग (IMD) ने नए अपडेट में बताया है कि दूसरे सप्ताह से प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ  ( Western Disturbance) सक्रिय होने से तापमान में और गिरावट आएगी और बारिश का दौर फिर शुरू होगा.

सोमवार को जैसलमेर रहा सबसे ठंडा

अगर पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो उत्तरी राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और पूर्वी राजस्थान के जिलों में घना कोहरा छाया रहा. इसके चलते कल यानी सोमवार को इन शहरों का अधिकतम तापमान गिरकर 10 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. कल राज्य में सबसे ठंडा दिन अलवर में रहा, जहां दिन का अधिकतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं जैसलमेर में न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री दर्ज किया गया.

 ये रहा मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को अजमेर में न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री, जयपुर में 9.6 डिग्री, धौलपुर में 9.5 डिग्री, सीकर में 10 डिग्री, कोटा में 12.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 10.5 डिग्री, बाड़मेर में 10.2 डिग्री, जोधपुर में 11.4 डिग्री, बीकानेर में 9.4 डिग्री, चूरू में 10.2 डिग्री और श्रीगंगानगर में 10.2 डिग्री तथा माउंट आबू में 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

 19 जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट जारी 

मंगलवार को राजस्थान के पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान के 19 जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अंतर्गत हनुमानगढ़, गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर, सिरोही, पालो, जोधपुर, नागौर, चूरू, सीकर, झुंझुनू, श्रीगंगानगर, बीकानेर, जोधपुर और जालौर शामिल हैं. साथ ही  प्रदेश में कुछ स्थानों पर कोल्ड डे रहने की संभावना भी जताई गई है. 

आने वाले दिनों में सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 6-7 जनवरी को पूरे प्रदेश में मध्यम से घना कोहरा छाया रहेगा. मंगलवार को जयपुर समेत प्रदेश के 20 शहरों में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान कुछ स्थानों पर बहुत घना कोहरा छाने का भी अनुमान है. वहीं, 10 से 12 जनवरी के बीच प्रदेश के बीकानेर, भरतपुर और जयपुर संभाग में बारिश हो सकती है.

यह भी पढ़ें: School Closed: राजस्थान में कई जिलों में शीतलहर को लेकर स्कूलों में छुट्टी, जानें कहां-कहां जारी हुए हैं स्कूल के लिए आदेश

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close