विज्ञापन

Manmohan Singh Death: जब मनमोहन सिंह ने कहा था, 'इतिहास मेरे प्रति दयालु होगा'

Manmohan Singh Death News: अपने आर्थिक सुधारों के दम पर भारतीय अर्थव्यवस्था को प्रगति के पथ पर अग्रसर करने वाले पूर्व वित्त मंत्री और दो बार प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह का गुरुवार रात 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया.

Manmohan Singh Death: जब मनमोहन सिंह ने कहा था, 'इतिहास मेरे प्रति दयालु होगा'
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की उम्र में निधन.

Rajasthan News: जनवरी 2014 में प्रधानमंत्री पद से हटने से कुछ महीने पहले मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा था, 'मैं यह नहीं मानता कि मैं एक कमजोर प्रधानमंत्री रहा हूं. मैं ईमानदारी से यह मानता हूं कि इतिहास मेरे प्रति समकालीन मीडिया या संसद में विपक्ष की तुलना में अधिक दयालु होगा. राजनीतिक मजबूरियों के बीच मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया है.'

'मैं जितना कर सकता था उतना किया'

यह मनमोहन सिंह की आखिरी प्रेस कॉन्फेंस थी. उन्होंने कहा था, 'परिस्थितियों के अनुसार मैं जितना कर सकता था, उतना किया है. यह इतिहास को तय करना है कि मैंने क्या किया है या क्या नहीं किया है.' मनमोहन ने उन सवालों का जवाब देते हुए यह बात कही थी, जिनमें कहा गया था कि उनका नेतृत्व 'कमजोर' है और कई अवसरों पर वह निर्णायक नहीं रहे.

भाजपा उम्मीदवार पर साधा था निशाना

सिंह ने इस दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के तत्कालीन उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी पर तीखा हमला भी बोला था और मुख्यमंत्री के रूप में मोदी के कार्यकाल में 2002 में हुए गुजरात दंगों का भी जिक्र किया था. उस समय भाजपा ने मोदी को एक मजबूत नेता के रूप में पेश किया था, जबकि लोकसभा चुनावों से पहले कमजोर नेतृत्व के मुद्दे पर सिंह पर निशाना साधा था.

'साधारण परिवार से उठकर प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री बने'

मनमोहन सिंह के देहांत पर पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, 'भारत अपने सबसे प्रतिष्ठित नेताओं में से एक डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर शोक मनाता है. साधारण परिवार से उठकर वह एक प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री बने. उन्होंने वित्त मंत्री सहित विभिन्न सरकारी पदों पर कार्य किया और वर्षों तक हमारी आर्थिक नीति पर एक मजबूत छाप छोड़ी. संसद में उनका हस्तक्षेप भी व्यावहारिक था. हमारे प्रधान मंत्री के रूप में, उन्होंने लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए व्यापक प्रयास किए.'

'मेरी उनसे नियमित बातचीत होती थी'

पीएम मोदी ने आगे लिखा, 'जब डॉ. मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे और मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था, तब मेरे और उनके बीच नियमित बातचीत होती थी. हम शासन से संबंधित विभिन्न विषयों पर व्यापक विचार-विमर्श करते थे. उनकी बुद्धिमत्ता और विनम्रता सदैव झलकती रहती थी. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं डॉ. मनमोहन सिंह जी के परिवार, उनके दोस्तों और अनगिनत प्रशंसकों के साथ हैं. ॐ शांति.'

ये भी पढ़ें:- भजनलाल, गहलोत, पायलट, डोटासरा, वसुंधरा... मनमोहन सिंह के निधन पर राजस्थान के नेताओं क्या कुछ कहा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close