
Rajasthan Assembly Election 2023: प्रदेश में विधानसभा चुनाव का रण शुरू हो चुका है और विधायक बनने की चाह रखने वाले प्रत्याशियों ने अपने अपने नामांकन भी दाखिल कर दिए हैं. 6 नवंबर को नामांकन की आखिरी तारीख थी. आज निर्वाचन आयोग ने सभी नामांकन की जांच की. जांच के दौरान नामांकन में दस्तावेजों में कमी की वजह से कुछ नामांकन खारिज भी किए गए हैं .
सोमवार को बांदीकुई विधानसभा में एक निर्दलीय प्रत्याशी विनोद कुमार सैनी का नामांकन खारिज हो गया. नामांकन खारिज होने की खबर मिलते ही निर्दलीय प्रत्याशी मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया. प्रत्याशी को टॉवर से उतारने के लिए प्रशासन को काफी मशक़्क़त करनी पड़ी और फॉर्म की दोबारा जांच के आश्वासन के बाद ही वह टॉवर से नीचे उतरा.
वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाला
बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र से नामांकन खारिज होने पर नाराज होकर मोबाइल टॉवर पर चढ़े निर्दलीय प्रत्याशी ने अपना वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया. वायरल वीडियो में युवक आरोप लगा रहा है. उसने बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया था, जिसे प्रशासन ने आज खारिज कर दिया. नाराज प्रत्याशई मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया और मरने की धमकी देने लगा.
नामांकन खारिज हुआ तो मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया प्रत्याशी#ndtvrajasthan #rajasthanelection2023 pic.twitter.com/GBu51jkLLH
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) November 7, 2023
लगाया नामांकन खारिज कराने का आरोप
वायरल वीडियो पर युवक ने बांदीकुई से भाजपा प्रत्याशी पर अपना नामांकन खारिज करवाने का आरोप लगाया. उसने कहा कि भाजपा प्रत्याशी को उसके चुनाव लड़ने की जानकारी लगते गिरफ्तार भी करवा दिया था, जहां कोलवा थाना पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल ने मेरे साथ मार-पीट भी की और जब वह चुनाव लड़ने पर अड़ा रहा तो उसका नामांकन खारिज करवा दिया. युवक ने बांदीकुई एसडीएम पर भी नामांकन खारिज करने का आरोप लगाया है.
सूचना पर पहुंची कोलवा पुलिस ने प्रत्याशी को काफी समझाया करीब साढ़े तीन घंटे तक बसवा एसडीएम नवनीत कुमार ने युवक को समझाने की कोशिश की नामांकन पर्चे की पुनः जांच करने का आश्वासन दिया. आश्वासन के मिलने पर युवक विनोद सैनी टॉवर से नीचे उतरा
यह भी पढ़ें- कांग्रेस की 'गारंटी यात्रा' की शुरुआत, CM गहलोत बोले,- ' सरकार बनते ही लागू हो जाएंगी 7 गारंटियां'