विज्ञापन

''क्या नरेश मीणा को भाजपा सरकार फांसी देगी?'' समरावता पहुंचे खाचरिवायास ने नरेश का किया समर्थन

खाचरियावास ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, “बीजेपी वाले तो बदमाश हैं. वे कहेंगे, ‘प्रताप सिंह आग्यो’. लेकिन मैं कहता हूं कि न्यायिक जांच करवा कर पीड़ितों को मुआवजा दे देते, तो हमें आने की जरूरत ही क्यों पड़ती? कांग्रेस का कौन आएगा और कौन नहीं आएगा, यह तय करना मेरा काम नहीं है.”

''क्या नरेश मीणा को भाजपा सरकार फांसी देगी?'' समरावता पहुंचे खाचरिवायास ने नरेश का किया समर्थन

समरावता कांड के 40 दिन बाद पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास समरावता पहुंचे और निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा के समर्थन में आयोजित होने वाली महापंचायत को अपना समर्थन दिया. उन्होंने सरकार और पुलिस पर निशाना साधते हुए कहा, “सरकार और पुलिस नरेश मीणा के खिलाफ कितने मुकदमे दर्ज करेगी? क्या नरेश मीणा को फांसी देंगे?”

''कांग्रेस हर अन्याय के खिलाफ आवाज उठाएगी''

टोंक में मीडिया से बातचीत करते हुए खाचरियावास ने कहा कि कांग्रेस उन सभी जगहों पर मौजूद रहेगी, जहां गरीबों पर अत्याचार या अन्याय होगा. चाहे वह नगर फोर्ट में पंचायत हो या जयपुर में प्रदर्शन. कांग्रेस हर अन्याय के खिलाफ आवाज उठाएगी. सचिन पायलट और टोंक-सवाई माधोपुर सांसद हरीश मीणा के अब तक समरावता गांव नहीं पहुंचने के सवाल पर उन्होंने कहा, “यह मेरे घर के लोग हैं. जो नहीं पहुंचे हैं, इसका जवाब मैं क्या दूं? मैं भी इंतजार कर रहा था कि पहले बीजेपी को पूरा मौका दिया जाए.”

''बीजेपी में वसुंधरा की कोई सुनवाई नहीं है''

ERCP को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की नाराजगी के सवाल पर खाचरियावास ने कहा, “वसुंधरा राजे की कौन चिंता कर रहा है? बीजेपी में वसुंधरा की कोई सुनवाई नहीं है. उन्हें प्रधानमंत्री से मिलने में डेढ़ साल लग गया. हमें उनसे सहानुभूति है, लेकिन बीजेपी में अब कोई दम नहीं बचा. पहले वसुंधरा जी संघर्ष करती थीं, लेकिन अब बीजेपी में अंदर ही अंदर राजनीति चल रही है.”

''बीजेपी वाले तो बदमाश हैं. वे कहेंगे, ''प्रताप सिंह आग्यो''

खाचरियावास ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, “बीजेपी वाले तो बदमाश हैं. वे कहेंगे, ‘प्रताप सिंह आग्यो'. लेकिन मैं कहता हूं कि न्यायिक जांच करवा कर पीड़ितों को मुआवजा दे देते, तो हमें आने की जरूरत ही क्यों पड़ती? कांग्रेस का कौन आएगा और कौन नहीं आएगा, यह तय करना मेरा काम नहीं है.”

गौरतलब है कि टोंक जिले की देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान 13 नवंबर को निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा एरिया मजिस्ट्रेट अमित चौधरी को मतदान के दौरान थप्पड़ मारने और मतदान के बाद गांव में हुई हिंसा और आगजनी के मामलों में नरेश मीणा सहित कई लोगों को जेल भेजा गया था. वहीं, 29 तारीख को टोंक के नगर फोर्ट में नरेश मीणा के समर्थन में महापंचायत होनी है. इससे पहले, सोमवार को प्रताप सिंह खाचरियावास समरावता और टोंक पहुंचे.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close