
UP CM Yogi Adityanath: शुक्रवार को दौसा में मेहंदीपुर बाला जी का दर्शन-पूजन करने पहुंचे पोखरण विधायक महंत प्रताप पुरी (Pokaran MLA Mahant Pratap Puri) ने मीडिया से बातचीत करते हुए कई बड़े बयान दिए. उन्होंने राम मंदिर का जिक्र करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को दिव्य आत्मा बताया. तो मथुरा, काशी में चल रहे मंदिर-मस्जिद विवाद पर कहा कि यहां भी जल्द ही अच्छा फैसला होगा. राजस्थान के बजट को कांग्रेस द्वारा लॉलीपॉप बताए जाने के सवाल पर उन्होंने विपक्षी पार्टी को लताड़ भी लगाई. लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा विधायक महंत प्रताप पुरी ने कहा कि भाजपा प्रदेश की सभी 25 सीटों पर चुनाव जीतेगी साथ ही देश में एनडीए 400 सीटें जीत रही हैं.
दरअसल पोकरण विधायक महंत प्रताप पूरी शुक्रवार को दौसा पहुंचे थे. जहां उन्होंने मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना किया. इस दौरान सिद्धपीठ मंहत नरेशपुरी महाराज ने पोखरण विधायक महंत प्रतापपुरी को माला पहनाकर स्वागत किया. साथ ही उन्हें एक गदा भी भेंट की. इस मौके पर पोखरण विधायक प्रतापपुरी ने बालाजी ट्रस्ट की ओर से अयोध्या में राम मंदिर सहयोग पर किए गए सहयोग के लिए धन्यवाद दिया.
मंदिरों के लिए 300 करोड़ दिए जाने की घोषणा की तारीफ की
पोखरण विधायक ने गुरुवार को पेश हुए राजस्थान के अंतरिम बजट को अच्छा बताया. उन्होंने कहा कि राजस्थान के मंदिरों के लिए जो 300 करोड़ रुपए दिए गए हैं, यह एक अच्छी पहल है. इससे मंदिरों का विकास होगा, इस पर विधायक ने कहा महंत नरेशपुरी एक संत आत्मा है और वह अयोध्या में बालाजी मंदिर ट्रस्ट द्वारा चल रहे शबरी भंडारे के लिए उनके चरणों में धन्यवाद करने आए हैं.
पोकरण विधायक मंहत प्रताप पुरी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बताया दिव्य आत्मा #YogiAdityanath #UPCM #MehndipurBalaji #ndtvrajasthan pic.twitter.com/dvFCDMj0Gv
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) February 9, 2024
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को बताया दिव्य आत्मा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए विधायक प्रताप पुरी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी कोई दिव्य आत्मा है. योगी से पहले उत्तर प्रदेश में और कई राजा आए और गए. लेकिन योगी के समय राम मंदिर बना हमारे सौभाग्य की बात है. उन्होंने राम मंदिर से जुड़े सवाल पर कहा कि निश्चित तौर पर यह पूरे देश के लिए हर्ष की बात है. 500 साल बाद अयोध्या में भगवान श्रीराम की जन्मभूमि पर भव्य प्राण-प्रतिष्ठा हुई.
काशी, मथुरा के सवाल पर विधायक महंत प्रताप पुरी ने कहा कि निश्चित रूप से कृष्ण लला प्रतीक्षा में है. जल्द ही सब कुछ अच्छा होगा. लोकसभा चुनाव 2024 पर भाजपा विधायक ने कहा कि राजस्थान में 25 और देश में 400 के पर भाजपा सीटें जीत रही है.
यह भी पढ़ें - 14 फरवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का राजस्थान दौरा, मेहंदीपुर बालाजी के साथ-साथ डूंगरपुर भी आ सकती हैं महामहिम