विज्ञापन
This Article is From Sep 15, 2023

IND vs BAN: रवींद्र जडेजा का बड़ा कारनामा, कपिल देव के बाद ऐसा करने वाले केवल दूसरे भारतीय खिलाड़ी

भारत और बांग्लादेश एशिया कप 2023 के सुपर-चार चरण में एक-दूसरे के आमने-सामने हैं. इस मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को जीत के लिए 266 रनों का लक्ष्य दिया है.

IND vs BAN: रवींद्र जडेजा का बड़ा कारनामा, कपिल देव के बाद ऐसा करने वाले केवल दूसरे भारतीय खिलाड़ी

भारत और बांग्लादेश के बीच एशिया कप 2023 सुपर-4 मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. रोहित शर्मा के इस फैसले को भारतीय गेंदबाजों ने सही साबित किया. मोहम्मद शमी ने श्रीलंका को पहला झटका दिया, इसके बाद शार्दुल ठाकुर ने दो विकेट लिए और फिर अक्षर पटेल ने भी एक विकेट हासिल किया. भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से टीम इंडिया मैच में मजबूत स्थिति में आ गई थी. लेकिन इसके बाद क्रीज पर आए तौहीद हिरदॉय और शाकिब अल हसन के बीच पांचवे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई. इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर टीम को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला. लेकिन आखिरकर शार्दुल ने टीम को सफलता दिलाई. शार्दुल ठाकुर ने शाकिब को आउट करके बांग्लादेश को पांचवा झटका दिया. इसके बाद क्रीज पर आए शमीम हुसैन को जडेजा ने पवेलियन की राह दिखाई. शमीम हुसैन का विकेट लेने के साथ ही जडेजा ने वनडे क्रिकेट में अपने 200 विकेट भी पूरे किए. इसके साथ ही जडेजा ने एक बड़ा कारनामा भी किया है.

दरअसल, ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2,000 से अधिक रन और 200 से अधिक विकेट लेने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के 14वें क्रिकेटर बन गए हैं. अपना 182वां मैच खेल रहे जडेजा ने बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप मैच के दौरान शमीम हुसैन को आउट करके वनडे में अपने 200 विकेट पूरे किए. क्रिकेट के इस प्रारूप में उनके नाम पर 2578 रन दर्ज हैं. जडेजा से पहले भारत की तरफ से यह उपलब्धि महान ऑलराउंडर कपिल देव ने हासिल की थी. उन्होंने 225 मैचों में 3783 रन बनाने के अलावा 253 विकेट भी लिए थे.

इसके साथ ही रवींद्र जडेजा भारत के लिए वनडे में 200 विकेट लेने वाले सातवें गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले अनिल कुंबले (337 विकेट), जवागल श्रीनाथ (315), अजित आगरकर (288), जहीर खान (282), हरभजन सिंह (269) और कपिल देव (253) इस मुकाम पर पहुंचे थे.

बात अगर मुकाबले की करें तो शुरुआती झटक लगने के बाद बांग्लादेश ने शानदार वापसी की. तौहीद हिरदॉय और शाकिब अल हसन के बीच पांचवे विकेट के लिए हुई शतकीय साझेदारी और उसके बाद निचले क्रम से बल्लेबाजों की पारियों के दम पर बांग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 265 रन बनाए और टीम इंडिया को जीत के लिए 266 रनों का लक्ष्य दिया.

यह भी पढ़ें: PAK vs SL, Asia Cup 2023 Super-4: आखिरी गेंद पर पाकिस्तान को हराकर श्रीलंका लगातार दूसरी बार फाइनल में, भारत से होगा मुकाबला

यह भी पढ़ें: PAK vs SL: जानिए कौन हैं जमान खान, मलिंगा की तरह है एक्शन, पाकिस्तान के पहले 'स्लिंगर' गेंदबाज

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close