Eng vs Ind Test Series: भारतीय स्पिनर आर आश्विन और रवीन्द्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में खेले जा रहे पहले टेस्ट में संयुक्त रूप 502 टेस्ट विकेट चटकाकर पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले और हरभजन से रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. हैदराबाद टेस्ट में दोनों भारतीय स्पिनरों ने इंग्लैड की टीम को छकाते हुए लगभग जमीन पर ला दिया है.
इंग्लैंड के खिलाफ गुरूवार सुबह शुरू हुए पहले टेस्ट मैच के पहले दिन दोनों स्पिनरों ने यह मुकाम हासिल किया . हालांकि रवींद्र जडेजा और आर. अश्विन (Ashwin and Jadeja vs ENG) ने टेस्ट क्रिकेट में क्रमशः 278 और 492 टेस्ट क्रिकेट चटका चुके हैं.आश्विन इंग्लैंड के खिलाफ 7 विकेट और चटकाते ही 500 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे.
HISTORY IN HYDERABAD....!!!! ⭐
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 25, 2024
Jadeja and Ashwin have taken most wickets as an Indian bowling pair in Test cricket - 502*. pic.twitter.com/qO3jIGCoP0
गौरतलब है आज सुबह इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. भारतीय टीम तीन विशेषज्ञ स्पिनरों के साथ उतरी है. भारतीय टीम में स्पिन का दारोमदार रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा के कंधों पर थी. लेकिन पहले टेस्ट मैच के पहले दिन स्पिनर अक्षर पटेल ने भी 2 विकेट चटकाकर कमाल कर दिया.
भारतीय स्पिनरों ने इंग्लैड की टीम को छकाते हुए जमीन पर ला दिया है. आश्विन और जडेजा इंग्लैड के 3-3 खिलाड़ियों को पवेलियन भेज दिया है. इंग्लैंड की आखिरी जोड़ी कप्तान बेन स्टोक्स 58 रन पर अविजित हैं जबकि जैक लीच 00 पर क्रीज पर खड़े हैं.
ये भी देखें-अयोध्या नहीं पहुंचे कोहली तो डुप्लीकेट 'विराट कोहली' ने लूट ली महफिल, सेल्फी लेने की मच गई होड़