India vs South Africa, 2nd, T20 Match: दक्षिण अफ्रीका में भारत और अफ्रीका टीम के बीच हुआ दूसरा टी20 मुकाबला भी बारिश के कारण प्रभावित हुआ और भारत को हार का सामना करना पड़ा. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने लगभग मैच जिताऊं स्कोर खड़ा किया था. मैच के आकर्षण रहे भारतीय फिनिशर रिंकू सिंह, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 39 गेंद में 68 रनों की नाबाद पारी में नौ चौके और दो छक्के लगाए
Rinku Singh has broken the glass of media box with a six. 🔥
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 12, 2023
- The future is here. pic.twitter.com/4hKhhfjnOr
डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर दक्षिण अफ्रीका को 15 ओवर में 152 रन का लक्ष्य मिला और उसने 7 गेंद शेष रहते 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. भारतीय गेंदबाज मुकेश कुमार ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए. दक्षिण अफ्रीका की ओर सर्वाधिक 4 विकेट गेंदबाज तबरेज शम्सी ने लिए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने बारिश के बाद गीले हुए मैदान का पूरा फायदा उठाया. सलामी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स ने आक्रामक खेल दिखाते हुए दक्षिण अफ्रीका को गेम में शुरूआती एज दिला दी. रीजा ने 27 गेंद में 49 रन बनाए. मैथ्यू ब्रीट्जस्के ने 7 गेंद में 16 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका की पकड़ मैच में बरकरार रखी. कप्तान एडेन मार्कराम ने 17 गेंदों में 30 रन बनाकर टीम की जीत पक्की कर दी.
दूसरे टी20 मैच में रिंकु सिंह के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दूसरे विकेट के लिए 48 गेंद में 70 रन की साझेदारी कर बड़े स्कोर की नींव रखी. सूर्यकुमार ने 35 गेंद की पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाए. उन्होंने तिलक वर्मा (29) के साथ तीसरे विकेट के लिए 24 गेंद में 49 रन की साझेदारी की मैच में भारत की वापसी कराई.
लेकिन दूसरे टी20 मैच के हीरो रहे आतिशी पारी खेलने वाले रिंकु सिंह. रिंकू सिंह ने दक्षिण अफ्रीकी की कप्तान मार्करम के फेंके 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर ऐसा छक्का जड़ा कि मीडियाबॉक्स में बैठे पत्रकारों के शरीर में भी एक बार को सिरहन पैदा हो गई. स्ट्रेट छक्का इतना प्रचंड था कि मीडियाबॉक्स के शीशे में मोटी दरार पैदा हो गई.
ये भी पढ़ें-WPL 2024: फरवरी में खेली जाएगी महिला प्रीमियर लीग, एक ही शहर में खेले जाएंगे सभी मैच