
Ind vs SA T20: दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच खेले जा रहे टी-20 सीरीज के तीसरे मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Surya kumar Yadav World Record) ने विस्फोटक शतकीय पारी खेली. सूर्यकुमार की शतकीय पारी के दम पर भारत ने 201 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. इस मैच में सूर्या ने एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. दरअसल दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार को टी-20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में गजब की बल्लेबाजी की है. टीम की बल्लेबाजी के नायक सूर्यकुमार यादव रहे. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने शतक बनाया. जबकि यशस्वी जायसवाल ने अर्द्धशतक जड़ा.
टी-20 इंटरनेशनल में चार शतक जड़ने के मामले में उन्होंने रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. इन तीनों के नाम पर 4-4 शतक दर्ज हो गए हैं. हालांकि इन चारों में सबसे तेज 4 शतक पूरा करने का कारनामा सूर्यकुमार यादव ने किया. रोहित ने 148 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 4 और मैक्सवेल ने 100 मैचों में 4 शतक लगाए हैं.
इसके अलावा आज की पारी में सूर्यकुमार ने 8 छक्कों के साथ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 123 छक्के पूरे किए. इसके साथ ही वह सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं. उन्होंने विराट कोहली (117) को पीछे छोड़ दिया है. इस मामले में रोहित शर्मा (182) शीर्ष पर हैं.
इस मैच में यशस्वी जायसवाल ने 41 गेंद में 60 रन बनाये. इन दोनों के अलावा हालांकि भारत का कोई बल्लेबाज नहीं चल सका. अब दक्षिण अफ्रीका की बैटिंग शुरू हो गई है. खबर लिखे जाने तक 5 ओवर में अफ्रीका दो विकेट के नुकसान पर 38 रन बना चुका है. मालूम हो कि दक्षिण अफ्रीका तीन मैचों की श्रृंखला में 1 . 0 से आगे है.
यह भी पढ़ें - Ind vs SA 2nd T20: दूसरे टी20 मैच में हारी टीम इंडिया, लेकिन मैच के हीरो रहे फिनिशर रिंकु सिंह