
Soumya Sarkar broken Sachin Tendulkar Records: न्यूजीलैंड की धरती पर दूसरे वनडे मैच में बांग्लादेश की टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया. यही नहीं, इस मैच में 169 रन की पारी खेलकर बांग्लादेश के बल्लेबाज सौम्य सरकार ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
हालांकि दूसरे वनडे मैच में बांग्लादेश (NZ vs BAN) 7 विकेट से हार गई. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी की थी और 291 रन का स्कोर खड़ा किया था. न्यूजीलैंड ने 46.2 ओवर में 296 रन बनाकर मैच जीत लिया. भले ही बांग्लादेश को मैच में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन सौम्य सरकार न्यूजीलैंड की धरती पर न्यूजीलैंड के खिलाफ सर्वाधिक 169 रन बनाकर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
लिटन दास अभी भी हैं सबसे आगे
दूसरे वनडे मैच में बांग्लादेश की टीम ने न्यूजीलैंड में सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया. इस मैच एक ओर जहां सौम्य ने वनडे में सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा तो वहीं, सौम्य सरकार बांग्लादेश की ओर से वनडे प्रारूप में दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने में भी सफल रहे. अब उनसे आगे वनडे में इस मामले में सिर्फ लिटन दास ही आगे हैं. लिटन दास ने वनडे में बांग्लादेश की ओर से साल 2020 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलते हुए 176 रनों की पारी खेली थी.
Soumya Sarkar has produced one of Bangladesh's greatest innings of all time in the second #NZvBAN ODI 🔥
— ICC (@ICC) December 20, 2023
📝 https://t.co/KV5CY0xN4q pic.twitter.com/5ijAX1bfyg
न्यूजीलैंड की धरती पर सौम्य सरकार के द्वारा बनाई गई 169 रनों की पारी किसी मेजबान बल्लेबाज के द्वारा बनाया गया तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है. ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन के नाम न्यूजीलैंड में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड है. हेडन ने 2007 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 181 रन की नाबाद पारी खेली थी.
ये भी पढ़ें- दौसा में तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 27 गोवंशो को पुलिस ने कराया आजाद