विज्ञापन

Cricket: दुनिया का सबसे उम्रदराज़ क्रिकेटर! 62 साल की उम्र में खेला पहला इंटरनेशनल मैच

एंड्रयू ब्राउनली ने हाल ही में कोस्टारिका के विरुद्ध एक टी20 (T20) इंटरनेशनल मैच में डेब्यू कर एक नया रिकॉर्ड बनाया.

Cricket: दुनिया का सबसे उम्रदराज़ क्रिकेटर! 62 साल की उम्र में खेला पहला इंटरनेशनल मैच
फ़ॉकलैंड आईलैंड की टीम के साथ एंड्र्यू ब्राउनली (तस्वीर: @kaustats/X)

Oldest cricketer: आम तौर पर अंतरराराष्ट्रीय क्रिकेट में 40 साल की उम्र होने से पहले ही क्रिकेटर के ऊपर बुज़ुर्ग होने का ठप्पा लगने लगता है. मौजूदा दौर में भारत में विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर भी गाहे-बगाहे ऐसी चर्चा होती रहती है. अभी-अभी रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अपने संन्यास लेने की अटकलों को लेकर बयान दिए हैं. सीनियर खिलाड़ियों की उम्र को लेकर जारी बहस के बीच वैभव सूर्यवंशी जैसे क्रिकेटरों का भी नाम आता है जो सिर्फ 13 साल की उम्र में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की ओर से आईपीएल मैच (IPL) खेलने जा रहे हैं. वैभव सूर्यवंशी ने 12 वर्ष (12 वर्ष और 284 दिन) की आयु में मुंबई के खिलाफ मैच में रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था. 

लेकिन, उम्र को लेकर आ रही इन्हीं सुर्खियों के बीच एक अलग तरह की ख़बर आई है. एक क्रिकेटर ने सबसे ज़्यादा उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का रिकॉर्ड बनाया है. फॉकलैंड आईलैंड (Falkland Island) के एंड्रयू ब्राउनली (Andrew Brownlee) दुनिया के सबसे उम्रदराज़ क्रिकेटर बन गए हैं.

तुर्की के क्रिकेटर का तोड़ा रिकॉर्ड

एंड्रयू ब्राउनली ने हाल ही में कोस्टारिका के विरुद्ध एक टी20 (T20) इंटरनेशनल मैच में डेब्यू कर एक नया रिकॉर्ड बनाया. ब्राउनली ने 62 साल 145 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में क़दम रखा है.

उनसे पहले सबसे उम्रदराज़ क्रिकेटर का रिकॉर्ड तुर्की (Turkey) के ओस्मान गोकर (Osman Goker) के नाम था. गोकर ने वर्ष 2019 में रोमानिया के खिलाफ़ 59 साल की उम्र में इंटरनेशनल टी20 मैच खेला था.

एंड्रयू ब्राउनली दाएं हाथ के बल्लेबाज़ होने के साथ दाएं हाथ के मीडियम पेसर भी हैं. अपने पहले मैच में ब्राउनली 7 गेंदों में 1 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए.

मैच में ब्राउनली की टीम ने टॉस जीत फ़ील्डिंग चुनी. कोस्टारिका की टीम 17वें ओवर में 94 रन पर आउट हो गई. लक्ष्य का पीछा करने उतरी फॉकलैंड आईलैंड के सारे खिलाड़ी सिर्फ़ 28 रन बना सके. कोस्टारिका ने 66 रन से मैच जीत लिया.

ये भी पढ़ें-: 

IPL 2025: वो दिन याद कर संजू सैमसन हुए भावुक जब राहुल द्रविड़ ने उन्हें चुना था

IPL-2025: महज 13 साल की उम्र में आईपीएल खेलेगा ये खिलाड़ी! तेंदुलकर और युवराज सिंह का भी तोड़ चुका है रिकॉर्ड

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close