विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2023

Pak vs SA: केशव महाराज के चौके ने तोड़ी पाकिस्तान की उम्मीदें, रोमांचक मुकाबले में जीता दक्षिण अफ्रीका

लगातार चौथी हार के साथ वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान का सफर अब लगभग खत्म हो गया है. पाकिस्तान 6 मैचों में 2 जीत और 4 हार के साथ प्वाइंट टेबल में छठे स्थान पर है. जबकि अफ्रीका की टीम 6 मैचों में 5 जीत के साथ प्वाइंट टेबल पर टॉप पर काबिज हो गई है, जबकि भारत 5 मैचों में 5 जीत के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. 

Pak vs SA: केशव महाराज के चौके ने तोड़ी पाकिस्तान की उम्मीदें, रोमांचक मुकाबले में जीता दक्षिण अफ्रीका

SA vs PAK: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का मैच चेन्नई में अंत में रोमांचक चरण पर पहुंचकर समाप्त हुआ. मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के सामने का 271 रन लक्ष्य रखा था, साउथ अफ्रिका ने 9 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. हालांकि मैच के अंत में जीतने के लिए अफ्रीकी टीम को एक-एक रन के लिए संघर्ष करना पड़ा.

पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान की तरफ से बाबर आजम और सऊद शकील ने अर्धशतकीय पारियां खेली. वहीं, शादाब खान ने 43 रन बनाए. इन पारियों की बदौलत टीम ने साउथ अफ्रीका के सामने रन का 271 रन लक्ष्य रखा था. अफ्रीका की ओर से एडन मार्करम ने 93 गेंदों पर 91 रनों की पारी खेली.

लगातार चौथी हार के साथ वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान का सफर अब लगभग खत्म हो गया है. पाकिस्तान 6 मैचों में 2 जीत और 4 हार के साथ प्वाइंट टेबल में छठे स्थान पर है. जबकि अफ्रीका की टीम 6 मैचों में 5 जीत के साथ प्वाइंट टेबल पर टॉप पर काबिज हो गई है, जबकि भारत 5 मैचों में 5 जीत के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. 

अंतिम समय में पाकिस्तान के गेंदबाजों ने मैच में टीम की वापसी करा दी थी. लेकिन केशव महाराज ने शानदार चौका लगाते हुए पाकिस्तान की उम्मीदों को धराशायी कर दिया. केशव महाराज ने 21 गेंदों का सामना करने हुए 7 रन बनाए. विजयी चौका उन्हीं के बल्ले निकला. महाराज की यह पारी टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण रही. क्योंकि जब विकेट गिर रहे थे. तब महाराज ने एक छोर थामे रखा. 

यह भी पढ़ें- World Cup 2023: दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज गेंदबाज का टूटा सपना, लगातार दूसरी बार चोट के चलते विश्व कप से बाहर

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close