अलवर (Alwar) के किसानों ने बड़ी तादाद में प्याज के करण तैयार किए है. मानसून (Monsoon)आने के बाद कई जगह प्याज की बुआई भी करना शुरू कर दिया. बुआई के कुछ दिन बाद से लगातार हो रही बरसात ने प्याज की बुआई खराब कर दी. इससे किसानों को नुकसान हुआ है. अलवर की प्याज दो महीने में तैयार होकर दीपावली (Diwali) के आसपास मंडी में बेची जाती है. प्याज की बुआई महज तीस फीसदी हो पाई. किसान बारिश के चलते बुवाई रोके हुए हैं.