प्रदेश के कई जिलों में बारिश से लोगों का जनजीवन अस्तव्यस्त है लेकिन कई ऐसे भी है जहाँ बारिश की कमी के चलते लोग परेशान है. की बात कर रहे हैं जुलाई बीत जाने के बाद भी बारिश की बेरुखी है और इसके चलते किसानों (farmers) के चेहरे पर चिंता की लकीरे देखी जा रही है. किसानों को डर है की बारिश नहीं हुई तो अकाल (Draught) से हालात होंगे और फसलों की बुवाई भी ढंग से नहीं हो पाएगी. इसकी वजह से किसान अपने मवेशियों के लिए चारा पानी जुटाने के लिए बिंदों जद्दोजहद कर रहे हैं. किसानों की क्या हालत है इसको लेकर NDTV ने उनकी आह उनके पास पहुँचकर ये ग्राउंड रिपोर्ट की.