Paper Leak Bill: सार्वजनिक परीक्षा विधेयक 2024 (Public Examination Bill 2024) संसद के निचले सदन लोकसभा (Lok Sabha) में रखा गया है, जिसे पास करवाया जाना है. इस विधेयक को कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्य मंत्री जीतेंद्र सिंह ने प्रस्तुत किया है. लोकसभा में पास होने के बाद इसे उच्च सदन राज्य सभा में प्रस्तुत किया जाएगा. दोनों सदनों में पास होने के बाद इसे राष्ट्रपति के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा. अनुमति मिलने के बाद यह कानून लागू हो जाएगा. द पब्लिक एग्जामिनेशन बिल 2024 के पास होने के बाद पेपर लीक और नकल पर लगाम लगेगी. परीक्षा प्रणाली में पारदर्शिता के लिए यह बिल लाया गया है. इसमें 10 साल तक की सजा का प्रावधान है. साथ ही 1 करोड़ रुपए तक जुर्माने का प्रावधान किया गया है.