चूरू (Churu) जिले के सरदार शहर उपखंड कराले में कड़ाके की सर्दी में धरना जारी है. यह धरना राजकीय उप जिला अस्पताल की अव्यवस्थाओं के खिलाफ और ग्यारह सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहा है. आरएलपी के बैनर तले हो रहे इस धरने में अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार, ट्रॉमा सेंटर की स्थापना, किसानों को बिजली की उपलब्धता, सहकारी समितियों में धांधली और कई अन्य समस्याओं का समाधान मांगने की बात की जा रही है. धरने में शामिल लोग प्रशासन से इन मांगों को जल्द स्वीकारने की अपील कर रहे हैं. चूंकि यह धरना कड़ी सर्दी और बारिश में भी जारी है, लोग प्रशासन से कार्रवाई की उम्मीद लगाए बैठे हैं.