मुख्यमंत्री भजनलाल (Chief Minister Bhajanlal) ने अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें बजट घोषणाओं को समय पर और पारदर्शिता के साथ लागू करने के निर्देश दिए गए. इस बैठक में 32 विभागों के अधिकारी मौजूद थे. मुख्यमंत्री ने ब्रह्मणी नदी बांध परियोजना में तेजी लाने के निर्देश दिए, जिससे राजस्थान (Rajasthan) के दक्षिणी और पश्चिमी इलाकों में पानी की समस्या हल होगी. इसके अलावा, समर कंटीजेंसी प्लान पर काम शुरू करने का भी आदेश दिया. उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाने की बात भी कही और ओवरस्पीडिंग करने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए.