भारत (India) भले ही दुनिया का सबसे युवा देश हो. हमारी 65 फीसदी आबादी 35 साल के कम उम्र वाली है. 2024 के आम चुनावों में पौन दो करोड़ वोटर 18-19 साल के थे और युवा मतदाता देशभर में चुनावों में अब बढ़-चढ़कर हिस्सा भी ले रहे हैं. लेकिन उनका उत्साह हमारी बूढ़ी होती लोकसभा कमजोर कर रही है. आजादी के बाद देश लगातार जवान होते गया लेकिन हमारे सांसदों (MPs)की उम्र लगातार बढ़ती गई. तो जवां देश में बुजुर्ग नुमाइंदे क्यों, इस पर आज का प्रोग्राम है.