झालावाड़ के पिपलौदी स्कूल हादसे में अपने बच्चों को खो चुके पांच से अधिक पीड़ित परिवार अब जयपुर में नरेश मीणा के धरने में शामिल हो गए हैं। उनका कहना है कि सरकार द्वारा दी गई 5 लाख रुपये की सहायता राशि और बकरियां उनके नुकसान की भरपाई के लिए पर्याप्त नहीं हैं। पीड़ित परिवारों ने भावुक होकर कहा कि उनके बच्चे जीवन भर सहारा देते और कमा कर खिलाते, ऐसे में बकरियों का क्या करेंगे? #Jhalawar #PipalodiAccident #SchoolTragedy #VictimFamilies #NareshMeena #JaipurProtest #Compensation