Jodhpur: 3 संदिग्ध Mawlawi हिरासत में आंतक से जुड़े तार, हुआ बड़ा खुलसा! | Terrorism | NIA | ATS

  • 4:09
  • प्रकाशित: अक्टूबर 31, 2025

जोधपुर में NIA, ATS और IB ने एक बड़ी संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन संदिग्ध मौलवियों को हिरासत में लिया है। इन पर आतंकी गतिविधियों में शामिल होने और अंतरराष्ट्रीय फंडिंग नेटवर्क से जुड़े होने का शक है। जोधपुर के चौखा से अयूब, सांचौर से मौलवी उस्मान और पिपार से मसूद को पकड़ा गया है। एजेंसियों को इनके आतंकी संगठनों से जुड़े होने के भी सबूत मिले हैं। यह गिरफ्तारी गंगाना क्षेत्र के एक मदरसे से जुड़ी है जहां अयूब पिछले 13 सालों से पढ़ा रहा था। देखिए इस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में इस बड़े ऑपरेशन का पूरा विवरण। 

संबंधित वीडियो