सुसाइड पर लगाम लगाने के लिए कोटा पुलिस की नई पहल

  • 10:29
  • प्रकाशित: जुलाई 14, 2024

देशभर में कोचिंग सिटी के नाम से मशहूर कोटा (Coaching City Kota) में विद्यार्थी तनाव मुक्त और सुरक्षित रहें इसके लिए कोटा पुलिस (Kota Police) लगातार पहल कर रही है. आपको बता दें कि कोचिंग स्टूडेंट्स (Coaching Students) की सुरक्षा के लिए कोटा सिटी पुलिस ने मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया है. ऐप में जो कुछ भी है वह पैनिक बटन दबाने के कुछ ही मिनटों में पुलिस छात्रों तक पहुंच जाएगा.
 

संबंधित वीडियो

8am_raj
10:39
जनवरी 08, 2026 09:38 am IST