Rajasthan Assembly By-Elections : राजस्थान उपचुनाव के लिए खास तैयारियां ,जनता में कैसा है उत्साह

  • 21:01
  • प्रकाशित: नवम्बर 13, 2024

आज राजस्थान (Rajasthan) में उपचुनाव के लिए वोटिंग (Voting) हो रही है और चुनाव आयोग ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, ताकि चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से हो सके. पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है, साथ ही संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखी जा रही है. वहीं, जनता में भी जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. वोट देने के लिए लोग सुबह से ही कतारों में खड़े नजर आ रहे हैं. खासतौर पर युवाओं और महिलाओं में एक नया जोश दिखाई दे रहा है, जो लोकतंत्र की ताकत को पहचानते हुए मतदान करने आ रहे हैं. मतदान केंद्रों पर लोगों की भीड़ इस बात का संकेत है कि राजस्थान में इस उपचुनाव को लेकर जनता में गहरी रुचि और उत्साह है.

संबंधित वीडियो