जयपुर गैस टैंकर (Jaipur Gas Tanker) हादसे के बाद भी झालावाड़ (Jhalawar) में लापरवाही जारी है. शहर की मदारी खान तालाब क्षेत्र में पुराने गैस गोदाम के पास घनी बस्ती के बीच सिलेंडरों का अवैध भंडारण और वितरण हो रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे बड़ा खतरा है, लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया. जिला रसद विभाग मामले से बेखबर है, जबकि जिला कलेक्टर ने जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया है.