राजसमंद (Rajsamand) के कुवारिया कस्बे के खेल मैदान में राजसमंद झील की नहर से आने वाला पानी ओवरफ्लो हो रहा है, जिससे पानी की बर्बादी हो रही है और खिलाड़ियों को खेल में खलल पड़ रहा है. सिंचाई विभाग की लापरवाही के कारण कच्ची नहरों से पानी बहकर मैदान में आ जाता है, जिससे बच्चे प्रैक्टिस नहीं कर पा रहे हैं. खिलाड़ी अधिकारियों से दीवारें ऊंची करने या अन्य समाधान की मांग कर रहे हैं. इस पानी की बर्बादी से एक ओर जहां लाखों लीटर पानी व्यर्थ जा रहा है, वहीं खिलाड़ियों की प्रतिभा भी प्रभावित हो रही है.