जयपुर (Jaipur) के नीरजा मोदी स्कूल (Neerja Modi School) में हुए अमायरा सुसाइड केस (Amayra Suicide Case) में 20 दिन से ज्यादा बीत जाने के बाद भी परिजनों को इंसाफ का इंतजार है। CBSE की जांच रिपोर्ट में स्कूल प्रशासन की गंभीर लापरवाही और बुलिंग (Bullying) की अनदेखी की बात सामने आई है, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने अब तक चुप्पी साध रखी है। NDTV राजस्थान की टीम लगातार अमायरा को न्याय दिलाने की मुहिम में जुटी है। हमारे संवाददाता ने स्कूल के फाउंडर सौरव मोदी से भी उनका पक्ष जानने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। #JusticeForAmayra #NeerjaModiSchool #JaipurNews #CBSE #MadanDilawar #SchoolSafety #StudentSuicide #AmayraCase #RajasthanEducation #ndtvrajasthan