Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले में रविवार को एक गांव में करीब 100 लोगों के अचानक से बीमार होने से हड़कंप मच गया है. इतनी बड़ी संख्या में एक साथ लोगों के बीमार होने पर डॉक्टरों की टीम गांव पहुंची. इसके बाद किसी को चारपाई तो किसी जमीन पर, मतलब जो जहां था, उसको ड्रिप दवाई देकर डॉक्टरों ने इलाज शुरू कर दिया है. #bharatpurnews #rajasthan #breakingnews #illnesses