Tigress arrived by helicopter at Jaipur: जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हेलिकॉप्टर से आमतौर पर सेलिब्रिटी, बड़े राजनेता और उद्योगपति आते हैं, लेकिन रविवार रात 10:10 यहां पहली बार विशेष मेहमान पहुंचीं। खास बात यह रही कि उन्हें किसी प्राइवेट चार्टर की बजाय इंडियन एयरफोर्स के विशेष हेलिकॉप्टर एमआई-17 से लाया गया। #JaipurAirport #TigressArrival #IndianAirForce #MI17 #WildlifeRelocation #JaipurNews #SpecialGuest #TigerConservation #RajasthanWildlife #AviationNews #HistoricMoment #IAF