UP News: शादियों में फूफा जी की नाराजगी के किस्से तो आम बात है लेकिन क्या हो अगर बारात लेकर आया दुल्हा ही नाराज हो जाए..यूपी के चंदौली से ऐसा ही एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है जहां अपनी ही शादी में दूल्हा इस कदर नाराज हो गया कि शादी छोड़ बारातियों संग वापस अपने घर लौट गया। युवक का नाम मेहताब बताया जा रहा है..मुगलसराय कोतवाली के हमीदपुर गांव का रहने वाला है। अब पूरा मामला आपको बताते हैं।