जालौर में जहां सियाणा में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय भूबा की ढाणी में करीब चार साल से मलबा पड़ा हुआ है, मलबे के कारण स्कूली छात्रों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, मलबा हटाने को लेकर उच्च अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया है, लेकिन बावजूद इसके अधिकारी कोई समाधाम नहीं किया गया है, वहीं इस मामले को लेकर विभाग के अधिकारियों ने कहा----विधालय से मलबा भामाशाह के माध्यम से हटाया जाएगा.