विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 03, 2023

भीलवाड़ा में नाबालिग से हैवानियत, रेप की आशंका, भट्टे में जलाया शव

बताया जा रहा है कि कल दोपहर को नरसिंहपुरा गांव में रहने वाले एक गुर्जर परिवार की बच्ची अपनी मां के साथ बकरी चराने गई थी. बच्ची मां से बिछड़ गई और उसके बाद देर रात तक घर नहीं पहुंची. मगर लापता बच्ची की तलाश पूरी रात परिजन करते रहे.

भीलवाड़ा में नाबालिग से हैवानियत, रेप की आशंका, भट्टे में जलाया शव
कड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर धरना देकर बैठ गए हैं.

भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी थाना क्षेत्र के नरसिंहपुरा गांव में बीती रात एक लापता मासूम का शव गांव से 3 किलोमीटर दूर जलते भट्टे में पाया गया. बच्ची का शव भट्टे में मिलने के साथ ही ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया. सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर धरना देकर बैठ गए हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि परिजन बीती रात को ही बच्ची के लापता होने पर कोटडी थाने में पहुंचे थे. मगर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने टालमटोल वाला रवैया अपनाया. बच्ची के आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र जैसी दस्तावेज लाने की बात कह कर टाल दिया था.

इस बात को लेकर ग्रामीणों में रोष है. बताया जा रहा है कि कल दोपहर को नरसिंहपुरा गांव में रहने वाले एक गुर्जर परिवार की बच्ची अपनी मां के साथ बकरी चराने गई थी. बच्ची मां से बिछड़ गई और उसके बाद देर रात तक घर नहीं पहुंची. मगर लापता बच्ची की तलाश पूरी रात परिजन करते रहे. इस बीच अल सुबह बच्ची के शरीर उनके खेत के पास कोयले के भट्टे में मिला. जिसमें एक चांदी का कड़ा भी था. इसके बाद परिजनों ने सूचना पुलिस को दी. मौके पर पुलिस पहुंची कोटडी डिप्टी श्याम सुंदर के साथ ही थाना प्रभारी मौके पर मौजूद हैं.

घटना की जानकारी मिलने के बाद पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर मौके पर पहुंचे हुए हैं. राज्य मंत्री धीरज गुर्जर व पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल का मौका मुआयना किया है. वह भी धरने में शामिल हो गए हैं. पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने भीलवाड़ा पुलिस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस अगर समय रहते बच्ची के परिजनों को टाल मटोल नहीं करती और तलाश करती तो शायद बच्चों को बचाया जा सकता था. वहीं उन्होंने यह भी आरोप लगाया और आशंका जाहिर की कि बच्ची के साथ हत्या से पहले जलाने से पहले दुष्कर्म हुआ है.

ये भी पढ़ें : राजस्थान विधानसभा से पहले कांग्रेस ने की स्क्रीनिंग कमेटी की घोषणा, गहलोत और पायलट भी शामिल

ये भी पढ़ें : किसानों को राहत! विधानसभा में पास हुआ गहलोत सरकार का ऋण राहत बिल, नीलाम नहीं होगी जमीन

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
ACB Action: अवैध वसूली से इंस्पेक्टर बना 'धनकुबेर'! बैंक लॉकर से एसीबी को मिला 37 लाख का सोना
भीलवाड़ा में नाबालिग से हैवानियत, रेप की आशंका, भट्टे में जलाया शव
Bhilwara: Minor daughter gang-raped, brutally murdered, grieving father jumps into burning pyre
Next Article
भीलवाड़ा : नाबालिग बेटी से हुआ गैंगरेप, नृशंस हत्या, जलती चिता में कूद गया दुःखी पिता
Close
;