Lok Sabha Elections Results 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजे इस बार चौंकाने वाले आ रहे हैं. एग्जिट पोल्स के इतर इंडिया गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन किया है. जहां NDA हालांकि 296 सीटों पर आगे चल रहा है, लेकिन इंडिया गठबंधन कई राज्यों में उसे कड़ी टक्कर दे रहा है. इंडिया गठबंधन 230 सीटों पर आगे चल रहा है. ऐसे में शेयर मार्केट में काफी गिरवाट दर्ज की गई है. शेयर बाज़ार चित्त हो गया है खबर के मुताबिक निवेशकों के 13 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए हैं.
आज बाजार बंद हुआ तो निफ़्टी 5.93% की गिरावट के साथ 21,884.50 पर बंद हुआ. वहीं BSE सेंसेक्स 5.74% के साथ 72,079.05 पर बंद हुआ.
सेंसेक्स 72,000 के नीचे पहुंचा
इससे पहले दोपहर करीब 2 बजे सेंसेक्स 4,500 अंक टूट गया है जो कि 72,000 के नीचे फिसल गया है. वहीं BSE का मार्केट कैप 400 लाख करोड़ रुपये के नीचे पहुंच गया है.
सरकारी कंपनियों के इंडेक्स #Nifty PSE में 18% की भारी गिरावट
— NDTV Profit Hindi (@NDTVProfitHindi) June 4, 2024
Live पढ़ें: https://t.co/CAq0DhqHbb pic.twitter.com/R6IJiUvluR
निफ्टी 22,000 के नीचे पहुंचा
निफ्टी में कोविड-19 (23 मार्च 2020) के बाद सबसे बड़ी इंट्राडे गिरावट दर्ज की गई है. निफ्टी में 1,300 अंकों की बड़ी गिरावट. निफ्टी 50 कंपनियों में निवेशकों के 11 लाख करोड़ रुपये साफ हो गए हैं. निफ्टी 4 महीने में सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है.
सुबह 12.15 बजे बीएसई सेंसेक्स 6.71 फीसदी या 5,602 अंक नीचे 71,002 पर था, जबकि एनएसई निफ्टी 50 6.89 फीसदी या 1,634 अंक नीचे था. कोविड महामारी की शुरुआत के बाद से यह भारतीय बाजारों में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है. मार्च 2020 के बाद से सूचकांक में सबसे खराब गिरावट देखी गई, और एग्जिट पोल के अनुमान के बाद सोमवार के सभी लाभ नष्ट हो गए कि हालांकि भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन को निचले सदन में दो-तिहाई बहुमत मिलने की संभावना है.