विज्ञापन
Story ProgressBack

Lok Sabha Elections Result 2024: 5 फीसद गिरावट के साथ बंद हुआ सेंसेक्स, निवेशकों के 13 लाख करोड़ रुपये स्वाहा

निफ्टी में कोविड-19 (23 मार्च 2020) के बाद सबसे बड़ी इंट्राडे गिरावट दर्ज की गई है.  निफ्टी में 1,300 अंकों की बड़ी गिरावट. निफ्टी 50 कंपनियों में निवेशकों के 11 लाख करोड़ रुपये साफ हो गए हैं. निफ्टी 4 महीने में सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है. 

Read Time: 2 mins
Lok Sabha Elections Result 2024: 5 फीसद गिरावट के साथ बंद हुआ सेंसेक्स, निवेशकों के 13 लाख करोड़ रुपये स्वाहा

Lok Sabha Elections Results 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजे इस बार चौंकाने वाले आ रहे हैं. एग्जिट पोल्स के इतर इंडिया गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन किया है. जहां NDA हालांकि 296 सीटों पर आगे चल रहा है, लेकिन इंडिया गठबंधन कई राज्यों में उसे कड़ी टक्कर दे रहा है. इंडिया गठबंधन 230 सीटों पर आगे चल रहा है. ऐसे में शेयर मार्केट में काफी गिरवाट दर्ज की गई है. शेयर बाज़ार चित्त हो गया है खबर के मुताबिक निवेशकों के 13 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए हैं. 

आज बाजार बंद हुआ तो निफ़्टी 5.93% की गिरावट के साथ 21,884.50 पर बंद हुआ. वहीं BSE सेंसेक्स 5.74% के साथ  72,079.05 पर बंद हुआ. 

सेंसेक्स 72,000 के नीचे पहुंचा

इससे पहले दोपहर करीब 2 बजे सेंसेक्स 4,500 अंक टूट गया है जो कि 72,000 के नीचे फिसल गया है. वहीं BSE का मार्केट कैप 400 लाख करोड़ रुपये के नीचे पहुंच गया है. 

निफ्टी 22,000 के नीचे पहुंचा

निफ्टी में कोविड-19 (23 मार्च 2020) के बाद सबसे बड़ी इंट्राडे गिरावट दर्ज की गई है.  निफ्टी में 1,300 अंकों की बड़ी गिरावट. निफ्टी 50 कंपनियों में निवेशकों के 11 लाख करोड़ रुपये साफ हो गए हैं. निफ्टी 4 महीने में सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है. 

सुबह 12.15 बजे बीएसई सेंसेक्स 6.71 फीसदी या 5,602 अंक नीचे 71,002 पर था, जबकि एनएसई निफ्टी 50 6.89 फीसदी या 1,634 अंक नीचे था. कोविड महामारी की शुरुआत के बाद से यह भारतीय बाजारों में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है. मार्च 2020 के बाद से सूचकांक में सबसे खराब गिरावट देखी गई, और एग्जिट पोल के अनुमान के बाद सोमवार के सभी लाभ नष्ट हो गए कि हालांकि भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन को निचले सदन में दो-तिहाई बहुमत मिलने की संभावना है.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Exit Poll के बीच गौतम अदाणी ने लगाई लंबी छलांग, मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ बने एशिया के सबसे रईस शख्स
Lok Sabha Elections Result 2024: 5 फीसद गिरावट के साथ बंद हुआ सेंसेक्स, निवेशकों के 13 लाख करोड़ रुपये स्वाहा
Sensex/Nifty salute NDA announcement of Modi 3.0, rallies 378 and 105 points
Next Article
Share Market Today: NDA की घोषणा के बाद सेंसेक्स में बड़ा उछाल, तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, निफ्टी 22,700 के पार
Close
;